अतीक-अशरफ की मौत पहली गोली में ही हो गई थी, पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टरों का खुलासा
प्रयागराज
अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या के मामले की एसआईटी जांच हो रही है। एसआईटी ने अतीक और अशरफ का पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टरों के बयान भी दर्ज किए हैं। एसआईटी चार डॉक्टरों के बयान दर्ज चुकी है। सूत्रों के मुताबिक डॉक्टरों ने एसआईटी को बताया है कि अतीक और अशरफ के सिर और माथे पर गोली लगी थी। पहली गोली ही इनके लिए काफी घातक साबित हुई थी।
अतीक अहमद को लगीं 13 गोलियां
अतीक अहमद और अशरफ को 13 गोलियां लगी थीं। इनमें से 8 गोलियां अतीक और 5 अशरफ को मारी गई थीं। डॉक्टरों ने बताया कि अतीक को इसके सिर से बीचो बीच गोली मारी गई थी। वहीं अशरफ को माथे के पास गोली मारी गई। इनके इसके बाद भी गोलियां मारी गई थी लेकिन पहली गोली में ही इनकी मौत हो चुकी थी। एसआईटी ने इस मामले में घटना के दौरान मौजूद रहे दो पुलिस कर्मियों को भी पूछताछ के लिए बुलाया है।
तीन हमलावरों ने मारी थी गोली
15 अप्रैल को अतीक और अशरफ को उस समय गोली मारी गई जब पुलिस दोनों को लेकर काल्विन हॉस्पिटल में लेकर जा रही थी। इसी दौरान मीडियाकर्मी बनकर आए तीन बदमाशों ने दोनों पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। पुलिस ने तीनों हमलावरों को मौके से गिरफ्तार कर लिया। इनकी पहचान सनी सिंह, अरुण मौर्य और लवलेश तिवारी के रूप में हुई है। पूछताछ में इन्होंने बताया कि वह अपना नाम कमाना चाहते थे इसलिए इस घटना को अंजाम दिया।
बारीकी से की जा रही जांच
पूरे मामले की जांच के लिए एसआईटी की दो टीमें गठित की गई हैं। इस टीम इस मामले में फॉरेंसिक और साइंटिफिक ऐविडेंस को लेकर जांच कर रही है। टीम ने घटनास्थाल पर जाकर सीन रिक्रिएट भी किया। इस मामले में पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के अलावा हथियारों की बैलिस्टिक जांच भी की जा रही है।