राजनीति

कांग्रेस की ‘गारंटी’ झूठी, कर्नाटक का खजाना भी खाली हो जाएगा फिर भी ये रह जाएंगी अधूरी: मोदी

चित्रदुर्ग

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को आतंकवाद, भ्रष्टाचार और परिवारवाद के मुद्दे पर कांग्रेस पर निशाना साधा और कहा कि ‘बिना वारंटी वाली’ इस पार्टी की कर्नाटक विधानसभा चुनाव में दी गई ‘गारंटी’ (चुनावी वादे) ‘झूठी’ है क्योंकि कर्नाटक का खजाना भी खाली हो जाएगा तो भी इन्हें पूरा नहीं किया जा सकेगा।

यहां एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने प्रदेश की जनता से, कांग्रेस और जनता दल (सेक्युलर) से सावधान रहने की अपील की और आरोप लगाया कि इन दोनों दलों की प्राथमिकता में राज्य का विकास कहीं नहीं है।

मोदी ने कांग्रेस के चुनावी वादों का जिक्र किया और कहा कि विपक्षी पार्टी की वारंटी तो खत्म हो गई है और उसने अपनी विश्वसनीयता भी खो दी है। उन्होंने कहा, ‘‘ऐसे में बिना वारंटी वाली कांग्रेस की गारंटी भी उतनी ही झूठी है और झूठी गारंटियों का कांग्रेस का ट्रैक रिकॉर्ड बहुत पुराना है।’’

कर्नाटक चुनावों के लिए कांग्रेस ने सत्ता में आने पर जनता को ‘गारंटी’ की घोषणा की है। उसकी इस घोषणा में सभी घरों को 200 यूनिट मुफ्त बिजली (गृह ज्योति), हर परिवार की महिला मुखिया (गृह लक्ष्मी) को 2,000 रुपये मासिक सहायता, स्नातक युवाओं के लिए 3,000 रुपये और डिप्लोमा धारकों (18 से 25 वर्ष आयु वर्ग) को दो साल के लिए 1,500 रुपये (युवानिधि) शामिल हैं।

मोदी ने कहा कि कांग्रेस को पता है कि कर्नाटक के लोग उसे सत्ता में नहीं आने देंगे, इसलिए वह ‘बड़े-बड़े झूठे वायदे’ कर रही है।

उन्होंने कहा, ‘‘जितनी बड़ी राशि और गारंटी की बात कांग्रेस कर रही है उससे तो कर्नाटक का खजाना भी खाली हो जाएगा फिर भी गारंटी अधूरी रह जाएंगी। इसलिए ऐसी गारंटी सिर्फ बोलने के लिए है और बोली जा रही है। ये गारंटी अगर पूरी करनी है तो राज्य के विकास के सारे काम बंद कर देने पड़ेंगे। आपके बच्चों के भविष्य के पैसे वो खा जाएंगे। इसके लिए एक काम कांग्रेस और करेगी कि कांग्रेस भाजपा की सारी योजनाओं को रिवर्स गियर में डाल देगी। गरीब कल्याण की योजनाओं को बंद करने की तैयारी में है कांग्रेस।’’

मोदी ने कहा कि कांग्रेस और जद (एस) दिखावे के लिए दो दल हैं, लेकिन दिल से और अपनी करतूतों से ये दोनों एक ही हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘ये दोनों परिवारवादी हैं, दोनों भ्रष्टाचार को बढ़ावा देते हैं और दोनों समाज को बांटने की राजनीति करते हैं। इन दोनों दलों की प्राथमिकता कर्नाटक का विकास नहीं है। आपके बच्चों का भविष्य उनकी चिंता का विषय नहीं है।’’

प्रधानमंत्री ने अपर भद्रा सिंचाई परियोजना को कांग्रेस-जद (एस) के कुशासन का प्रमाण बताया और कहा कि इन दोनों दलों ने कभी भी किसानों की चिंता नहीं की।

उन्होंने कहा, ‘‘दोनों दलों ने इस परियोजना को नजरअंदाज किया। भाजपा की डबल-इंजन सरकार ने इस परियोजना को पूरा करने का संकल्प लिया है। इसके लिए साढ़े पांच हजार करोड़ रुपये का बजट तय किया गया है।’’

मोदी ने कहा कि जब तक कर्नाटक में कांग्रेस-जद (एस) की सरकार रही तब तक हर परियोजना पर काम धीमी गति से होता रहा है लेकिन भाजपा की सरकार बनते ही इनकी गति दोगुनी हो गई।

उन्होंने कहा, ‘‘कांग्रेस कभी भी भाजपा के विकास कार्यों का मुकाबला कर ही नही सकती।’’

प्रधानमंत्री ने आरोप लगाया कि कांग्रेस का इतिहास आतंक और आतंकवादियों के तुष्टिकरण का रहा है।

उन्होंने कहा, ‘‘जब दिल्ली में बाटला हाउस एनकाउंटर हुआ तो कांग्रेस की सबसे बड़ी नेता की आंखों में आतंकियों के मरने की खबर सुनकर आंसू आ गए थे। जब सर्जिकल स्ट्राइक और एयरस्ट्राइक हुई तो कांग्रेस ने देश की सेनाओं के सामर्थ्य पर ही सवाल खड़ा कर दिया।’’

प्रधानमंत्री ने दावा किया कि कांग्रेस के नेता रिटायरमेंट के नाम पर वोट मांग रहे हैं और उन्हें गाली देकर लोगों को भड़का भी रहे हैं।

उन्होंने कांग्रेस के साथ ही उसके नेता व पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धरमैया पर निशाना साधते हुए कहा, ‘‘कांग्रेस के पास दो ही मुद्दे हैं। एक तो वे रिटायरमेंट के नाम पर वोट मांग रहे हैं। आखिरी बार मुख्यमंत्री बना दो, यह उनका घोषणापत्र है। कांग्रेस का दूसरा एजेंडा है कि गाली देकर लोगों को भड़काओ। कांग्रेस कभी ओबीसी समुदाय को गाली दे रही है तो कभी लिंगायत समाज को। मुझे तो ये 90 से ज्यादा बार गालियां दे चुके हैं। कांग्रेस ने तो एस निजलिंगप्पा तक को नहीं छोड़ा था। उनका अपमान करने वाली कांग्रेस गालियों की सेंचुरी ही बना सकती है।’’

मोदी ने कहा कि आजादी के ‘अमृतकाल’ में कनार्टक का यह पहला चुनाव है और यह तय करेगा कि आने वाले 25 वर्षों में कर्नाटक विकास की किस उंचाई पर होगा।

उन्होंने कहा, ‘‘कर्नाटक को हमें विकसित भारत की प्रेरक शक्ति बनाना है, विकास का इंजन बनाना है। इसलिए भाजपा सरकार दोबारा बनाना है, डबल इंजन की सरकार को लाना है।’’

उन्होंने भाजपा के घोषणापत्र को ‘बहुत ही अच्छा’ बताया और कहा कि इसमें कर्नाटक को देश का नंबर वन राज्य बनाने का रोड मैप है, इसमें आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर का ब्लू प्रिंट है, इसमें महिलाओं के सशक्तिकरण पर जोर है।

 

Pradesh 24 News
       
   

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button