‘मिर्जापुर’ के बाद अब ‘आजमगढ़’ पहुंचे पंकज
मुंबई
पंकज त्रिपाठी स्टारर फिल्म आजमगढ़ शुक्रवार को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो गई है। आतंकवाद और उससे जुड़ी अनेकों घटनाओं पर ही बॉलीवुड में कई फिल्में बन चुकी हैं। हर फिल्म में किसी ना किसी घटना को सेंटर में रखकर ही कहानी का ताना बाना बुना जाता है, लेकिन आजमगढ़ में यह सब ना होकर सिर्फ देशभर में हो रही आतंकवादी घटनाओं को एकसूत्र में न्यूज लीड और ब्रेकिंग फुटेज के माध्यम से दिखाने की कोशिश की गई है। प्लॉट इतना बेहतरीन था कि इस पर एक बेहद एंटरटेनिंग फिल्म बन सकती थी लेकिन यहीं पर मेकर्स चूक कर गए। शायद मेकर्स शुरूआत में इसे डॉक्यूमेंट्री बनाने के चक्कर मे होंगे और फिर आज के मार्केट को देखते हुए इसे फीचर कैटेगरी में रिलीज करने की प्लानिंग किया होगा। हालांकि पंकज त्रिपाठी के होने से ओटीटी प्लेटफॉर्म मास्क टीवी के लिए आजमगढ़ एक बेहतर व्यूज लाने वाला मेटेरियल हो सकता है।
अब बात आजमगढ़ की स्टारकास्ट की बात करें तो पंकज त्रिपाठी और अनुज शर्मा ने जितना बन पड़ा है, उतने में सधा हुआ अभिनय किया है. वैसे भी हिंदी सिनेमा में पंकज त्रिपाठी की ब्रांड वैल्यू एक अलग ही लेबल की है क्योंकि आज की तारीख में वे जल्दी किसी फिल्म को लेकर हां ही नहीं करते. आज की तारीख में पंकज त्रिपाठी गिनती की फिल्में और वेब सीरीज ही कर रहे हैं, जहां उनको ध्यान में रखते हुए ही किरदारों की रचना की जाती है . शायद इसी ब्रैंड वैल्यू को भुनाने के लिए OTT प्लेटफॉर्म मास्क टीवी ने फिल्म आजमगढ़ को रिलीज करने का बीड़ा उठाया है।