H-1B visa की शुरुआत कब हुई और अमेरिका जाने में ये कैसे उपयोगी है, जानिए सबकुछ…
नई दिल्ली
What is H-1B Visa: एच-1बी वीजा एक गैर प्रवासी वीजा है। यह विदेशी कामगारों के बीच काफी लोकप्रिय है। इस वीजा को अमेरिका जारी करता है। एच1बी वीजा आमतौर पर उन लोगों के लिए जारी किया जाता है, जो अमेरिका में काम करने के लिए जाते हैं।
H-1B वीजा को कब शुरू किया गया?
एच-1बी वीजा अमेरिकी कंपनियां अपने विदेशी कर्मचारियों के लिए जारी करती हैं। इसे इमीग्रेशन एंड नेशनलिटी एक्ट की धारा 101 (A) (15)(H) के तहत जारी किया जाता है। इसकी शुरुआत 1990 में अमेरिकी राष्ट्रपति जॉज बुश द्वारा की गई थी।
एच-1बी वीजा की अवधि कितनी होती है?
एच-1बी वीजा की अवधि लगभग तीन साल की होती है। हालांकि, इसे 6 साल तक बढ़ाया जा सकता है। जिन लोगों का एच-1बी वीजा खत्म हो जाता है, उन्हें अमेरिका में नागरिकता के लिए आवेदन करना होता है।
एच-1बी वीजा के बारे में महत्वपूर्ण बातें
एच-1बी वीजा के लिए कोई भी विदेशी नागरिक आवेदन कर सकता है, जिसके बाद उसे ग्रीन कार्ड दिया जाता है।
ऐसे व्यक्ति, जिनके वीजा की अवधि पूरी हो गई हो, वे ग्रीन कार्ड प्राप्त नहीं कर सकते हैं।
एच-1बी वीजा तीन से छह साल तक के लिए मान्य होता है।
वीजा धारक व्यक्ति वीजा के पांच साल पूरे होने के बाद अमेरिका की नागरिकता के लिए आवेदन कर सकता हैं।
एच-1बी वीजा धारक अपने बच्चों और पति/ पत्नी के साथ अमेरिका में रह सकता है।
वीजा धारक व्यक्ति पांच साल के बाद अमेरिका की नागरिकता के लिए आवेदन कर सकता है।
H-1B वीजा के लिए कौन आवेदन कर सकते हैं?
वीजा आवेदक को 12 साल काम करने का अनुभव होना चाहिए। हालांकि, कुछ शर्तों के साथ इसमें छूट भी दी गई है।
आवेदक को जिस नौकरी के लिए बुलाया गया है, वह उसमें कुशल हो।
वेतन कम से कम 40 लाख रुपये सालाना हो।
आवेदक के पास अमेरिका की कोई बैचलर डिग्री या यूएस की बैचलर डिग्री के समकक्ष विदेशी यूनिवर्सिटी से डिग्री हो।
H-1B Visa के लिए कोई भी व्यक्ति आवेदन नहीं कर सकता, उसकी तरफ से कंपनी को आवेदन करना होता है।
वीजा बनवाने के लिए डिजिटल फोटोग्राफ जरूरी
वीजा बनवाने के लिए डिजिटल फोटोग्राफ का होना जरूरी है। यह फोटो वर्गाकार होना चाहिए। न्यूनम डाइमेंशन 600/600 पिक्सल, जबकि अधिकतम डाइमेंशन 1200/1200 पिक्सल होनी चाहिए। फोटो कलरफुल और JPEG फार्मेट में होना चाहिए। वहीं, फोटो की साइज कम से कम240 केबी होनी चाहिए।
वीजा बनवाने की प्रक्रिया
वीजा के लिए आनलाइन फार्म भरना पड़ेगा। फार्म भरने के बाद आपको 10 डिजिट के बारकोड के साथ कन्फर्मेशन मिलेगा, जिसका प्रिंटआउट लेना जरूरी है। यह कागज इंटरव्यू एप्वाइंटमेंट के लिए जरूरी होता है।
वीजा के आवेदन शुल्क का भुगतान बैंक मनी ट्रांसफर या फिर सिटी और एक्सिस बैंक में कैश के जरिए किया जा सकता है।
आवेदन शुल्क के भुगतान के बाद आपको विजिटर वीजा प्रोसेस के लिए दो एप्वाइंटमेंट लेने होंगे। पहले एप्वाइंटमेंट में आफ साइट सुविधा केंद्र में आपकी बायोमीट्रिक जानकारी (फिंगरफ्रिंट, फोटो) मांगी जाएगी, जबकि दूसरे एप्वाइंटमेंट में आपको अमेरिकी दूतावास में जाकर इंटरव्यू देना होगा।
इंटरव्यू के लिए एप्वाइंटमेंट लेने के बाद आपको फिंगर प्रिटिंग के लिए समय मांगना होगा, जिसे अंतिम इंटरव्यू से दो दिन पहले करना होगा।
नए नियम के मुताबिक, अब वीएसी सेंटर जाकर बायोमीट्रिक जानकारियां देनी होती हैं।
अब आपको इंटरव्यू के लिए यूएस एंबेसी में जाना होगा। इस दौरान अपने साथ पासपोर्ट, फोटो, वीएसी में स्टांप लगाए जाने के बाद मिला DS-160 वीजा एप्लीकेशन फार्म, वीजा एप्लीकेशन की फीस रिसेप्ट, वीजा एप्वाइंटमेंट लेटर और आपने किस तरह के वीजा के लिए आवेदन किया है, उससे जुड़े कागजात जरूर रखें।