खेल

बाबर आजम ने तोड़ा सचिन तेंदुलकर का महारिकॉर्ड, मगर विराट कोहली से रह गए पीछे

नई दिल्ली

पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने गुरुवार रात न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे में 49 रनों की पारी खेल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 12000 रनों का आंकड़ा पार किया। इसी के साथ उन्होंने 'क्रिकेट के भगवान' कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर का बड़ा रिकॉर्ड धवस्त कर दिया है। वह पारियों के मामले में सचिन से तेज इस मुकाम तक पहुंचे हैं। हालांकि बाबर भारतीय स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को पछाड़ने से महज एक पारी से चूक गए। जी हां, बाबर आजम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे तेज 12000 रन पूरे करने वाले दूसरे एशियाई बल्लेबाज बने हैं। बाबर ने यह रन 277 पारियों में बनाए, वहीं कोहली ने 276 पारियों में यह कारनामा किया था। किंग कोहली एशियाई बल्लेबाजों में सबसे तेज 12000 रन बनाने वाले खिलाड़ियों की सूची में टॉप पर हैं।

276 – विराट कोहली
277 – बाबर आजम
284 – जावेद मियांदाद
288 – सचिन तेंदुलकर
289 – सुनील गावस्कर

वहीं बात वर्ल्ड क्रिकेट की करें तो सबसे तेज 12000 इंटरनेशनल रन बनाने का रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के पूर्व स्टार बल्लेबाज विव रिचर्ड्स के नाम है। उन्होंने 255 पारियों में यह कारनामा किया था। वहीं कोहली और बाबर से ऊपर इस सूची में हाशिम अमला, जो रूट और स्टीव स्मिथ जैसे दिग्गज खिलाड़ियों का नाम भी शामिल हैं।
 

सबसे तेज 12 हजार इंटरनेशनल रन बनाने वाले खिलाड़ी-
विव रिजर्ड्स- 255
हाशिम अमला- 264
स्टीव स्मिथ- 269
जो रूट- 275
विराट कोहली- 276
बाबर आजम- 277

बाबर आजम के इंटरनेशनल रनों की बात करें तो, उन्होंने अभी तक खेले 47 टेस्ट की 85 पारियों में 3,696 रन, 96 वनडे की 94 पारियों में 4,862 रन और 104 टी20आई की 98 पारियों में 3,485 रन बनाए हैं।

बता दें, बाबर आजम के नाम बतौर एशिया बल्लेबाज अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे तेज 10 हजार और 11 हजार रन बनाने का रिकॉर्ड दर्ज है। बात पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड मुकाबले की करें तो, 5 मैच की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया था। न्यूजीलैंड ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए डेरेल मिशेल (113) के शतक और विल यंग (86) के अर्धशतक के दम पर बोर्ड पर 288 रन लगाए थे। पाकिस्तान के लिए इस दौरान शाहीन अफरीदी समेत नसीम शाह और हारिस रऊफ ने 2-2 विकेट चटकाए थे।

289 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की टीम के फखर जमन और इमाम उल हक ने धमाकेदार शुरुआत देते हुए पहले विकेट के लिए 124 रन जोड़े। इमाम 60 रन की पारी खेलकर आउट हुए, इसके बाद कप्तान बाबर आजम 1 रन से अर्धशतक से चूक गए और 49 के निजी स्कोर पर मिलन का शिकार बने। पाकिस्तान ने इस स्कोर को 5 विकेट और 9 गेंदें रहते हासिल कर लिया। मेजबान टीम के जीत के हीरो फखर जमन रहे जिन्होंने 13 चौकों और 1 छक्के की मदद से 117 रनों की शानदार पारी खेली।

 

Pradesh 24 News
       
   

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button