मनावर में भगोरिया पर्व के गैर में शामिल होेंगे CM, कड़ी सुरक्षा व्यवस्था
भोपाल
चुनावी साल में भगोरिया पर्व कांग्रेस और भाजपा दोनों ही दलों के निशाने पर है। होली के पहले मनाए जाने वाले इस भगोरिया पर्व में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी पहुंचने वाले हैं। इसके अलावा भाजपा के कई पार्टी पदाधिकारियों और विधायक, सांसद का भी यहां जमावड़ा लग रहा है। सीएम चौहान सोमवार को अलीराजपुर जिले के उमराली रोड के बाद धार जिले के मनावर में भगोरिया पर्व के गैर में शामिल होने वाले हैं।
सूत्रों के अनुसार यातायात, सुरक्षा व्यवस्था, सीसीटीवी और ड्रोन कैमरों से निगरानी, वॉच टावर आदि की व्यवस्था की गई है। यहां आदिवासी ढोल मांदल के साथ गैर में निकल रहे हैं। पारंपरिक वाद्ययंत्रों एवं पारंपरिक वेषभूषा में भगोरिया में शामिल आदिवासी मेलों में भी शामिल हो रहे हैं।
पूर्व सीएम कमलनाथ पर पलटवार
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ द्वारा लाड़ली बहना योजना से अधिक राशि महिलाओं को देने की घोषणा पर पलटवार किया है। चौहान ने कहा कि जो कमलनाथ आदिवासी महिलाओं को आहार अनुदान के बदले दिए जाने वाले एक हजार रुपए सरकार में आते ही बंद कर चुके थे और गर्भवती महिलाओं को गंभीर बीमारी होने पर जीवन भर राशि देने के लिए योजना बनाने की बात वचन पत्र में कह चुके थे, उन्होंने सरकार में रहते तो कुछ किया नहीं है और अब बहनों के हित की बात कर रहे हैं।