भोपालमध्यप्रदेशराज्य

श्रीराम कथा श्रवण से मिलता है मोक्ष का मार्ग: शैलेन्द्र कृष्ण शास्त्री

श्रीराम कथा की महिमा और गुरु वंदना से गूंजा क्षेत्र, कलश यात्रा में उमड़ा जनसागर, भक्तिमय हुआ वातावरण

भोपाल। श्री मां दुर्गा मंदिर (भोपाल मेमोरियल अस्पताल के पास) से प्रारंभ होकर मानस धाम कॉलोनीपिपलिया लांबाखेड़ा होते हुए कथा स्थल तक निकाली गई भव्य कलश यात्रा के साथ श्रीराम कथा का शुभारंभ हुआ। यात्रा में बड़ी संख्या में महिलाएंश्रद्धालु एवं बालक-बालिकाएं कलश लेकर भक्ति गीतों पर झूमते हुए शामिल हुए। कथा का शुभारंभ धर्मपथिक शैलेन्द्र कृष्ण शास्त्री जी महाराज के श्रीमुख से श्रीराम कथा महिमा और गुरु महिमा के वर्णन से हुआ। उन्होंने कहा कि श्रीराम कथा का श्रवण जीवन को पवित्र बनाता है और मनुष्य को भवसागर से पार कराने वाला श्रेष्ठ साधन है। श्रीराम भक्ति मनवचन और कर्म की शुद्धि का मार्ग प्रशस्त करती है। गुरु महिमा पर प्रकाश डालते हुए शास्त्री जी ने कहा कि मनुष्य का जीवन गुरु के बिना अधूरा है। गुरु ही वह डोर है जो जीवन रूपी पतंग को सही दिशा देकर ऊँचाइयों तक पहुँचाती है। सही गुरु के मार्गदर्शन में चलने वाला व्यक्ति अज्ञान के अंधकार से निकलकर आत्मज्ञान के प्रकाश को प्राप्त करता है।

मधुर भजनों से वातावरण हुआ भक्तिमय

कथा पंडाल में संगीत मंडली ने भक्ति रस से ओतप्रोत भजनों की प्रस्तुति दीजिन पर श्रद्धालु झूमते और भावविभोर होते नजर आए। कथा के पश्चात श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद वितरण किया गया। आयोजक सुधीर राय (संचालकमैक्सवेल तौल कांटे वाले)सुनील राय एवं सचिन प्रकाशचंद राय ने बताया कि कथा प्रतिदिन दोपहर से सायं बजे तक आयोजित होगी।  

सनातन धर्म का प्रचार करने वाले 5 पत्रकारों का सम्मान 17 नवंबर को

भोपाल। सनातन प्रेस क्लब व श्री राम कथा महोत्सव समिति द्वारा सनातन धर्म का प्रचार-प्रसार करने वाले 5 श्रेष्ठ पत्रकारों का सम्मान 17 नवंबर को आयोजित किया जा रहा है। प्रसिद्ध कथा वाचक शैलेन्द्र कृष्ण शास्त्री द्वारा मानस धाम कॉलोनी, भोपाल मेमोरियल अस्पताल के सामने मित्तल कॉलेज रोड, एलएनसीटी वर्ल्ड स्कूल के पास पिपलियां, लांबाखेडा, भोपाल में सुनाई जा रही श्री रामकथा महोत्सव के मंच पर इन 5 श्रेष्ठ पत्रकारों का सम्मान शाल-श्रीफल और स्मृति चिन्ह भेंट कर होगा। व्यास गादी से पूज्य गुरुदेव धर्मपथिक शैलेन्द्र कृष्ण शास्त्री जी महाराज माला पहनाकर व मंच से मुख्य अतिथी शाल-श्रीफल व स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मान करेंगे।
Pradesh 24 News

Related Articles

Back to top button