भोपालमध्यप्रदेशराज्य

बगैर निरीक्षण अवैध कनेक्शन जारी करने पर दो कर्मचारियों पर अमानत में ख्यानत एवं अवैध कनेक्शन मीटर लगाने पर दर्ज करवाई FIR

एमडी ड्रग्स फैक्ट्री में विद्युत कनेक्शन जारी करने का मामला 

भोपाल। एमडी ड्रग्स फैक्ट्री में विद्युत कनेक्शन जारी करने एवं लाईन जोड़ने के मामले में सहायक प्रबंधक ने ईंटखेड़ी थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। उल्लेखनीय है कि जगदीशपुर में अवैध रूप से बनी ड्रग्स फैक्ट्री में करोड़ों रुपए कीमत की ड्रग्स एवं कच्चा रा-मटेरियल जब्त किया गया था।

थाना प्रभारी आशीष सप्रे ने जानकारी देते हुए बताया कि राजेश यादव पिता मुंशीलाल कुंजीलाल भारती उम्र 57 साल निवासी म.न. 27 प्रिंस कॉलोनी ईदगाह हिल्स थाना शाहजहांनाबाद जिला भोपाल (सहायक प्रबंधक), ईटखेडी विद्युत वितरण केन्द्र, म.प्र.म.क्षे.वि. वि.क लि. भोपाल ने आरोपी रज्जाक खान, नीरज भारती सब-स्टेशन आपरेटर (आउटसोर्स), मनीष मीना लाईन हेल्पर (आउटसोर्स) के खिलाफ थाना ईंटखेड़ी में उपस्थित होकर एक टाईपशुदा आवेदन पत्र पेश किया, जिसे आमद क्र. एलसी-469/25 दिनांक 20/08/2025 पर दर्ज कर थाना प्रभारी आशीष सप्रे द्वारा अपराध पंजबीद्ध हेतु आदेशित किया जो आवेदन पत्र के आधार पर प्रथम दृष्टया मामला धारा 316 (1), 316 (5) बीएनएस, 135 म.प्र. विद्युत अधि. का आरोपीगण रज्जाक खान नीरज भारती सब-स्टेशन आपरेटर (आउटसोर्स), मनीष मीना लाईन हेल्पर (आउटसोर्स) के विरूद्ध पाया जाने से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है, आवेदन पत्र हस्व जेल है

सहायक प्रबंधक (संचा संधा.) म.प्र.म.क्षे.वि.वि.क. लि. वितरण केन्द्र ईटखेड़ी जिला भोपाल (म०प्र०) कमांक/कार्या/सहा प्रबंधक /919/25, ईटखेड़ी दिनांक 20/08/2025 प्रति श्रीमान थाना प्रभारी, थाना ईटखेडी जिला भोपाल म.प्र., विषयः श्री रज्जाक खान, श्री नीरज भारती सब-स्टेशन आपरेटर (आउटसोर्स) एवं श्री मनीष मीना लाईन हेल्पर (आउटसोर्स) कर्मचारी के विरूद्ध एफ.आई.आर. दर्ज करने के संबंध में, उपरोक्त विषयांर्तगत लेख कि ईटखेड़ी वितरण केन्द्र के अंतर्गत कार्यरत नीरज भारती सब-स्टेशन आपरेटर (आउटसोर्स) द्वारा नवीन विद्युत कनेक्शन के आवेदन क. CZNSC1995084 दिनांक 04.08.2025 आवेदक रज्जाक, खान आ. अब्दुल बहीद ग्राम जगदीशपुर को मकान नम्बर 11 खसरा न. 169 ग्राम जगदीशपुर (इस्लामनगर) को नवीन विद्युत कनेक्शन बिना निरीक्षण तथा निर्धारित शुल्क 6021 रुपये जमा किये बिना HPL कम्पनी का मीटर क्रमांक-00061410 कम्पनी के नियमो एवं अधोहस्ताक्षरकर्ता के संज्ञान में लाये बिना ही मनीष मीना लाईन हेल्पर (आउटसोर्स) के साथ मिलीभगत कर मीटर अवैधानिक तरीके से लगाया गया। इसके अतिरिक्त मनीष मीना लाईन हेल्पर (आउटसोर्स) द्वारा नीरज भारती सब-स्टेशन आपरेटर (आउटसोर्स) के साथ मिलकर आवेदक रज्जाक खान आ श्री अब्दुल बहीद ग्राम जगदीशपुर से मिली भगत कर मीटर स्थापित कर मीटर की 6021 रूपये जमा किये बगैर बिद्युत चालू कर आवेदक रज्जाक खान ने विद्युत की चोरी की है जबकि उक्त मीटर रिकार्ड में किसी भी व्यक्ति को जारी नही हुआ है अतः उपरोक्त कर्मचारियों द्वारा आवेदक रज्जाक खान से मिलीभगत कर कम्पनी के नियमों के विरुद्ध जाकर नवीन विद्युत कनेक्शन शुल्क 6021 रूपये व नवीन मीटर की अमानत में खयानत कर कंपनी का मीटर लगाया जाकर धोखाधाडी कर विद्युत की चोरी की है। अतः अनुरोध है कि आवेदक ज्जाक खान, नीरज भारती सब-स्टेशन आपरेटर (आउटसोर्स) एवं मनीष मीना लाईन हेल्पर (आउटसोर्स) कर्मचारी के विरूद्ध एफ. आई.आर. दर्ज करते हुये कार्यवाही करने का अनुरोध किया गया था।

Pradesh 24 News

Related Articles

Back to top button