ग्रामीण क्षेत्रों में पानी को लेकर हाहाकार…जिला पंचायत उपाध्यक्ष मोहन जाट करेंगे भूखहड़ताल
कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह को सौंपा ज्ञापन

भोपाल। भोपाल जिला पंचायत की साधारण सभा की बैठक दिनांक 27/03/2025 में भोपाल जिला पंचायत की विभिन्न ग्राम पंचायतों में जल जीवन मिशन की योजनांतर्गत विभागीय अधिकारियों ने पेयजल व्यवस्था 15 दिन में सुचारू रूप से चालू करने को कहा था, लेकिन आज दिनांक 21/04/2025 तक पेयजल व्यवस्था बन्द पडी है. जिससे ग्रामीणजनों में आक्रोष है। इसलिये दिनांक 24/04/2025 से जिला पंचायत कार्यालय में जिला पंचायत सदस्यों के साथ भूख हडताल पर बैठने की सूचना जिला पंचायत भोपाल उपाध्यक्ष मोहन सिंह जाट ने कलेक्टर भोपाल को प्रेषित पत्र में दी। उन्होंने कहा कि जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी शासन प्रशासन की रहेगी।
उल्लेखनीय है कि जल जीवन मिशन द्वारा विभिन्न ग्रामों में लाखों रूपए की लागत से जल जीवन मिशन योजनांतर्गत पानी की टंकी सहित घर-घर नल, घर-घर जल योजना का क्रियान्वयन किया गया था। जिसका कुछ हद तक ग्रामीण क्षेत्रों में टंकियों का निर्माण, सीमेंटकांक्रीट खोदकर पाइपलाइन बिछाने सहित कुछ घरों तक नल भी पहुंचाए गए हैं, लेकिन उनमें पेयजल पहुंचाने की योजना कई ग्रामों असफल साबित हुई है। कई स्थानों पर शासन की राशि को चुना लगाते हुए ऐसे स्थलों पर बोरिंग कर दिए गए हैं जिसमें पानी की निकासी ही नहीं हुई है। जहां पर पानी की निकासी हुई है वहां पर बोरिंग में मोटर ही नहीं लगी है।
ग्राम वासी खेतों से, नालों से पानी लाने को मजबूर
सूत्रों की माने तो जल जीवन मिशन की योजनाओं का क्रियान्वयन करने वाली ठेका एजेंसियों की मिलीभगत से जल जीवन मिशन के आला अधिकारियों से लेकर छोटे कर्मचारियों की भी पो बारह हुई है। कई ग्राम पंचायतों में जल जीवन मिशन का कार्य लगभग पूरा हो चुका है लेकिन किसी न किसी कमी के चलते पानी सप्लाई नहीं हो पा रहा है। जगह-जगह पंचायतों द्वारा बोरिंग, हेडपंप आदि की सुविधाएं दी गई हैं, लेकिन जल स्तर नीचे होने पर पानी आना बंद हो चुका है। लेकिन जल जीवन मिशन के अधिकारी फोन नहीं उठाते हैं। कई स्थानों के हेडपंप टूटे पड़े हैं, अधिकारियों कर्मचारियों को सूचना देने के बाद भी ग्रामवासियों को सुविधा उपलब्ध नहीं करवाई जा रही है।