भोपालमध्यप्रदेश

दुल्हा बने राम की मोहनी सूरत देख जनकजी को ही गाली गाने लगी महिलाएं: भगवान बापू 

भोपाल।  तीर्थ क्षेत्र इमलिया में चल रही श्रीराम कथा के छठवें दिन कथा आचार्य महामंडलेश्वर व भगवान बापू की ओजस्वी वाणी से उपस्थित हजारों धर्मप्रेमियों महिलाएं और पुरुष गदगद हो गए। आज की कथा में माता सीता स्वयंवर एवं विवाह के रोचक प्रसंगों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हमारे परिवार में जब समधी एवं बराती भोजन करते हैं तब गालियां गाई जाती है। जब महाराज दशरथ एवं श्रीराम लक्ष्मण सहित भोजन कर रहे थे जनकपुर राजघराने की महिलाएं गाली गीत गा रही थीं। इस बीच लक्ष्मण प्रसंग के बाद गाली गीत गा रही महिलाओं की तरफ निहारा तो भगवान श्रीराम की मोहनी सूरत देख राजा दशरथ की बजाय राजा जनक को ही गाली गीत सुनाने लगी।

 

उल्लेखनीय है कि श्रीराम कथा के पांचवें दिवस की कथा में पुज्यनीय 1008 संत श्री दुर्गा प्रसाद जी कटारे एवं भगवान बापू के आह्वान पर इमलिया की धर्मप्राण जनमानस ने प्राचीन हनुमान मंदिर के जिर्णोद्धार का संकल्प लिया और एक ही दिवस में 25 लाख रुपए की घोषणा हो गई।

ज्ञातव्य है कि इमलिया की धर्मावलंबियों ने इमलिया में भव्य श्रीराम मंदिर, भगवान रामदेवरा जी मंदिर, भगवान शिव परिवार का मंदिर का निर्माण किया था जिसके संकल्प के साथ ही क्षेत्रवासियों को भव्य मंदिर तीर्थ की सौगात मिली है और भव्य हनुमान मंदिर की सौगात जल्द मिलेगी। अभी प्राचीन एवं भव्य मंदिर है जिसका जिर्णोद्धार जल्द प्रारम्भ किया जाएगा।

बेटियां ससुराल की बातें माता-पिता से न करें साझा

श्रीराम-जानकी विवाह प्रसंग के बाद जब राजा जनक ने माता जानकी के लिए भगवान राम से विवाह किया था तो अपनी और से सैकड़ों वीर राजाओं में से सर्वश्रेष्ठ वर चुना था, विदा करते हुए राजा जनक ने श्रीराम से कहा था कि जानकी को अगर कांटा भी लगे तो मुझको बताना, लेकिन राज घराने की लाड़ली जब वन के कंकरीले, पथरिले रास्तों पर चलीं। यदि यही आज की बेटी के साथ होता तो क्या दाम्पत्य जीवन सुखमय हो रहा है। इस लिए उन्होंने आह्वान किया कि बेटियां विवाह के बाद अपने सास और ससुर की भी सेवा करें। कथा आचार्य महामंडलेश्वर व भगवान बापू ने कथा में कई संक्षिप्त कथाओं एवं भजनों से उपस्थित जनसमुदाय को गदगद कर दिया।

इस अवसर पर अधिवक्ता मनोज श्रीवास्तव सचिव जिला अभिभाषक संघ, बृजविहारी रघुवंशी कोषाध्यक्ष, पंकज रघवंशी वरिष्ठ अधिवक्ता, राकेश गिरीजी वरिष्ठ अधिवक्ता, शिवराज कुशवाह, मुकेश सिंह ठाकुर वरिष्ठ अधिवक्ता एवं राजेश श्रीवास्तव जी वरिष्ठ अधिवक्ता, राकेश राजपूत अधिवक्ता, राहुल वामी जी अधिवक्ता ने व्यासपीठ का पूजन किया एवं कथारस का पान किया।

कथा में यजमान अधिवक्ता शुभम मीना बब्लू भैया और  सरपंच बब्लेश मीना, समाजसेवी लखन सिंह मारन पटेल , पूर्व सरपंच मोहन सिंह मीना, वरिष्ठ समाजसेवी लालसिंह मीना, अचलसिंह मीना, मोहन सिंह मीना (काक्का), उत्तमसिंह मीना, सोदानसिंह मीना, जीतमल मीना, शैलेंद्र सिंह मीना, राजनारायण मीना, मुकेश मीना, जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि अशोक मीना सम्राट, मस्तान मीना सहित गणमान्य जन उपस्थित थे।

Pradesh 24 News

Related Articles

Back to top button