अनुरोध: महाकाल में बाबा के साथ होली खेलने आएं, रंग गुलाल ना लाएं
उज्जैन
वैसे तो विश्व प्रसिद्ध बाबा महाकाल के दरबार में होली के उत्सव की धूम मची हुई है। आज यानि सोमवार शाम होलिका के पूजन अर्चन के बाद मंदिर में बाबा महाकाल को हर्बल गुलाल लगाकर रंगों के इस पर्व को धूमधाम से मनाया जाएगा। जिसके लिए श्री महाकालेश्वर प्रबंध समिति ने भी विशेष व्यवस्थाएं की हैं, जिससे बाबा महाकाल के भक्त भगवान के साथ इस पर्व को धूमधाम से मना सके, लेकिन श्री महाकालेश्वर प्रबंध समिति ने श्रद्धालुओं से इस बात का अनुरोध भी किया है कि मंदिर में होली खेलने आने वाले भक्तों के लिए हर्बल गुलाल की व्यवस्था समिति द्वारा ही कर दी जाएगी। कृपया आप अपने साथ बाहर से किसी भी प्रकार का रंग गुलाल लेकर ना आएं।
श्री महाकालेश्वर मंदिर की परंपरा व पञ्चाङ्ग अनुसार सोमवार 6 मार्च को संध्या आरती में बाबा श्री महाकाल को मंदिर में अर्पित फूलों से बना गुलाल तथा शक्कर की माला अर्पित की जावेगी। इस दौरान अन्य मंदिरों में भी गुलाल अर्पित होगा। महाकाल मंदिर के पुजारी पंडित आशीष गुरू ने बताया कि आज संध्या-आरती पश्चात शासकीय पुजारी घनश्याम गुरुजी व अन्य पुजारी, पुरोहितगण होलिका पूजन करेंगे। होलिका दहन श्री महाकाल मन्दिर प्रांगण में होगा। 7 मार्च मंगलवार प्रातः मंदिर में धुलेंडी होगी। मंदिर प्रशासक संदीप सोनी ने बताया कि बाबा महाकाल को 7 मार्च प्रातः भस्म आरती में विशेष पुष्प गुलाब ( श्री महाकालेश्वर मंदिर में अर्पित फूलों से बनाया गया गुलाल ) अर्पित किया जावेगा व यह भक्तों के लिए उपलब्ध भी रहेगा। उन्होंने सभी से विशेष अनुरोध किया है कि आप किसी भी प्रकार का गुलाल लेकर न आवें।