गैजेट्स

iQOO ने अपनी फ्लैगशिप स्मार्टफोन iQOO 13 सीरीज की 3 दिसंबर को होगी लॉन्चिंग

मुंबई

iQOO ने अपनी फ्लैगशिप स्मार्टफोन iQOO 13 सीरीज की लॉन्चिंग का ऐलान कर दिया है। आईक्यू की अपकमिंग स्मार्टफोन सीरीज को भारत में 3 दिसंबर 2024 को लॉन्च किया जाएगा। iQOO 13 स्मार्टफोन एडवांस्ड कैमरे के साथ लाइटिंग फास्ट परफॉर्मेंस मिलेगा। लीक रिपोर्ट की मानें, तो फोन शानदार डिजाइन में आएगा। इसमें एक्सटेंडेड बैटरी लाइफ मिलेगी। साथ ही इमर्सिव डिस्प्ले सपोर्ट दिया जाएगा। फोन में अनमैच एक्सपीरिएंस मिलेगा, जो यूजर्स को बेस्ट परफॉर्मेंस ऑफर करेगा।

iQOO 13 में मिलेगा सबसे फास्ट प्रोसेसर
iQOO 13 स्मार्टफोन में सबसे फास्ट नया Snapdragon 8 Elite चिपसेट दिया जाएगा। ऐसा दावा किया जा रहा है कि फोन 3 मिलियन AnTuTu स्कोर के साथ आएगा। फोन में सुपरकंप्यूटिंग चिप Q2 का सपोर्ट मिलेगा। साथ ही 2K (पीसी ग्रेड) गेम सुपर रेजोल्यूशन और 144 FPS गेम फ्रेम इंटरपोलेशन के साथ शानदार गेमिंग एक्सपीरिएंस मिलेगा। फोन में 7000mm² वीसी कूलिंग सिस्टम दिया जाएगा, जो गेमिंग के दौरान फोन को हीट होने से बचाएगा।

iQOO 13 की डिस्प्ले होगी शानदार
iQOO 13 स्मार्टफोन में दुनिया का पहला Q10 2K 144Hz अल्ट्रा आईकेयर डिस्प्ले दिया जाएगा। यह डिस्प्ले 144Hz LTPO एमोलेड डिस्प्ले के साथ आएगा। फोन IP69 वाटर और डस्ट रेटिंग के साथ आएगा। iQOO 13 स्मार्टफोन के साथ 4 साल अपडेट और 5 साल सिक्योरिटी अपडेट दिया जाएगा।

iQOO 13 में मिलेंगे 50MP वाले 3 कैमरे
अगर कैमरा डिटेल की बात करें, तो फोन में 50MP IMX 921 कैमरे के साथ 50MP Sony 100mm पोर्टेट कैमरा दिया जा सकता है। इसके अलावा 50MP अल्ट्रा वाइड कैमरा सपोर्ट दिया जाएगा। मतलब फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा। जबकि फ्रंट में 32MP सेल्फी कैमरा सेंसर दिया जाएगा। इस फोन के रियर कैमरे से 60FPS पर 4K वीडियो रिकॉर्ड कर पाएंगे। कंपनी का दावा है कि iQOO 13 में शानदार कैमरा एक्सपीरिएंस मिलेगा।

iQOO 13 में मिलेगी 6000mAh की बैटरी
iQOO 13 स्मार्टफोन में मॉन्सटर हैलो लाइटिंग इफेक्ट दिया जाएगा। इसमें प्लसिंग साइड लाइट कैमरा मॉड्यूल दिया जाएगा। साथ ही डायनैमिक अलर्ट जैसे कॉल, मैसेज और चार्जिंग की नोटिफिकेशन मिलेगा। यह एक ऑल राउंडर फ्लैगशिप स्मार्टफोन होगा, जो दो कलर नार्डो ग्रे, नार्डो रिंग और बीएमडब्ल्यू आइकॉनिक रेड, ब्लैक और ब्लू कर ऑप्शन में आएगा, जिसमें ट्राई कलर मैट व्हाइट ब्लैक स्ट्रिप दी जाएगी। iQOO 13 में लॉन्ग लास्टिंग 6000mAh बैटरी के साथ 120W फ्लैशचार्ज टेक्नोलॉजी दी जाएगी।

Pradesh 24 News
       
   

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button