Uncategorized

दरभंगा AIIMS का पीएम मोदी ने किया शिलान्यास, 18 जन औषधि केंद्रों का भी उद्घाटन

दरभंगा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को बिहार के दरभंगा में AIIMS अस्पताल का शिलान्यास किया. इसके अलावा वह बिहार में करीब 12,100 करोड़ रुपये की लागत वाली कई विकास परियोजनाओं का भी उद्घाटन किया. भागलपुर में स्वास्थ्य संबंधी ढांचे को बढ़ावा देने के लिए पीएम मोदी 1260 करोड़ रुपये से ज्यादा की लागत वाले AIIMS की आधारशिला रखी. इसमें एक सुपर-स्पेशियलिटी अस्पताल/आयुष ब्लॉक, मेडिकल कॉलेज, नर्सिंग कॉलेज, रैन बसेरा और आवासीय सुविधाएं होंगी. यह बिहार और आसपास के लोगों को बढ़िया स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करेगा.

परियोजनाओं का विशेष ध्यान सड़क और रेल दोनों क्षेत्रों में नई परियोजनाओं के माध्यम से क्षेत्र में कनेक्टिविटी को बढ़ावा देना है. प्रधानमंत्री ने बिहार में लगभग 5,070 करोड़ रुपये की लागत वाली कई राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी किया. उन्होंने NH-327E के चार लेन वाले गलगलिया-अररिया खंड का भी उद्घाटन किया. यह गलियारा पूर्वी-पश्चिमी गलियारे (NH-27) पर अररिया से पड़ोसी राज्य पश्चिम बंगाल तक गलगलिया में एक वैकल्पिक मार्ग प्रदान करेगा. उन्होंने NH-322 और NH-31 पर दो रेल ओवर ब्रिज (RoB) का भी उद्घाटन किया. इसके अलावा प्रधानमंत्री ने बंधुगंज में NH-110 पर एक प्रमुख पुल का भी उद्घाटन किया, जो जहानाबाद को बिहारशरीफ से जोड़ेगा.

कई परियोजनाओं का किया उद्घाटन

प्रधानमंत्री ने आठ राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं की आधारशिला रखी, जिनमें रामनगर से रोसड़ा तक पक्की सड़क के साथ दो लेन की सड़क का निर्माण, बिहार-पश्चिम बंगाल सीमा से एनएच-131ए के मनिहारी खंड, हाजीपुर से महनार और मोहिउद्दीन नगर होते हुए बछवाड़ा, सरवन-चकाई खंड आदि शामिल हैं.

फोर लेन सड़क का भी शिलान्यास

पीएम मोदी ने एनएच-327ई पर रानीगंज बाईपास, एनएच-333ए पर कटोरिया, लखपुरा, बांका और पंजवारा बाईपास तथा एनएच-82 से एनएच-33 तक चार लेन की संपर्क सड़क का शिलान्यास ककिया. प्रधानमंत्री ने 1740 करोड़ रुपये से ज्यादा की लागत वाली रेलवे परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया. वे बिहार के औरंगाबाद जिले में चिरालापोथु से बाघा बिशुनपुर तक 220 करोड़ रुपये से ज्यादा की लागत वाली सोननगर बाईपास रेलवे लाइन की आधारशिला रखेंगे.

रेलवे लाइन की रखेंगे आधारशिला

प्रधानमंत्री ने 1740 करोड़ रुपये से अधिक की रेल परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया. वे बिहार के औरंगाबाद जिले में चिरालापोथु से बाघा बिशुनपुर तक 220 करोड़ रुपये से ज्यादा की लागत वाली सोननगर बाईपास रेलवे लाइन की आधारशिला रखेंगे. पीएम मोदी 1520 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली रेलवे परियोजनाओं को भी राष्ट्र को समर्पित करेंगे. इनमें झंझारपुर-लौकाहा बाजार रेल खंड का आमान परिवर्तन, दरभंगा बाईपास रेलवे लाइन जो दरभंगा जंक्शन पर रेलवे यातायात की भीड़ को कम करेगी.

पीएम मोदी बोले- मैंने अपनी एक गारंटी पूरी कर दी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि मैंने अपनी एक गारंटी पूरी कर दी है। 70 साल से ऊपर के जितने भी बुजुर्ग हों, उनके मुफ्त इलाज की सुविधा शुरू हो गई है। जल्द ही सभी बुजुर्गों के पास आयुष्मान वंदन कार्ड होगा। छोटे शहरों में भी इलाज की बेहतरीन सुविधा पहुंचाने के लक्ष्य की ओर हम काम कर रहे हैं।

प्रधानमंत्री बोले- लोगों को स्वस्थ रखने की दिशा में काम कर रही सरकार

 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कोई परिवार नहीं चाहता कि उसके घर में कोई बीमारी पड़े। शरीर स्वस्थ रहे, इसके लिए योग, आयुर्वेद और पोषक खानपान का महत्व बताया जा रहा है। फिट इंडिया मूवमेंट चलाया जा रहा है। बीमारियों की आम वजह गंदगी, दूषित खानपान और खराब जीवनशैली होती है। इसलिए स्वच्छ भारत अभियान, हर घर शौचालय और नल से जल जैसे अभियान चलाए जा रहे हैं। ऐसे आयोजनों से शहर तो स्वच्छ बनता ही है, बीमारियां फैलने की गुंजाइश भी कम हो जाती है। उन्होंने बिहार सरकार को दरभंगा में बड़े स्तर पर स्वच्छता अभियान चलाए जाने पर आभार जताया और आगे भी इसे जारी रखने की अपील की।

 मोदी बोले- नीतीश के आने के बाद गरीबों का इलाज हो रहा, सोच और अप्रोच बदली

 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने भाषण में कहा कि देश में गरीब और मध्यमवर्गीय परिवारों को सबसे ज्यादा बीमारियां प्रभावित करती हैं। घर में कोई गंभीर बीमार पड़ जाए, तो पूरा परिवार संकट में आ जाता है। हम इस चिंता को समझते हैं। पहले के दौर में अस्पताल बहुत कम थे, डॉक्टरों की संख्या बहुत कम थी, दवाइयां बहुत महंगी थी, जांच का कोई ठिकाना नहीं था। पीएम ने कहा कि पूर्व की सरकारें सिर्फ वादों और दावों में उलझी रही थी। बिहार में जब तक नीतीश कुमार सरकार में नहीं आए, तब तक गरीबों की चिंता को लेकर कोई गंभीरता नहीं थी। गरीब लोगों के पास चुपचाप बीमारी सहने के अलावा कोई चारा नहीं था। ऐसी स्थिति में हमारा देश कैसे आगे बढ़ता। इसलिए पुरानी सोच और अप्रोच, दोनों को बदला गया।

पीएम बोले- दरभंगा एम्स बनने से बिहार में बढ़ेंगे रोजगार के अवसर

 पीएम मोदी ने कहा कि आज एक ही कार्यक्रम में 12 हजार करोड़ रुपये की विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण हुआ, यह बड़ी बात है। इसमें सड़क और रेलवे के कई प्रोजेक्ट्स हैं। साथ ही दरभंगा में एम्स का शिलान्यास हुआ है। इसके निर्माण से बिहार के स्वास्थ्य क्षेत्र में बहुत बड़ा परिवर्तन आएगा। इससे मिथिला, कोसी और तिरहुत क्षेत्र के अलावा पश्चिम बंगाल और आसपास के क्षेत्रों को भी सुविधा होगी। नेपाल से आने वाले मरीज भी एम्स में इलाज करा सकेंगे। क्षेत्र में रोजगार के नए अवसर बनेंगे।

 

Pradesh 24 News
       
   

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button