बेरोजगारों को रोजगार पाने का सुनहरा अवसर : नरेश
-20 अप्रैल से विकासखंड मुख्यालयों में लगाए जायेंगे शिविर
रुद्रप्रयाग
मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि जनपद के सभी विकासखंड मुख्यालयों में एसआईएस इंडिया लिमिटेड के तत्वावधान में बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए शिविर का आयोजन किया जाएगा।
मुख्य विकास अधिकारी नरेश कुमार ने बताया कि एसआईएस इंडिया लि. भारत की बहुराष्ट्रीय कंपनी है, जो सुरक्षा प्रदान करने का कार्य पूरे भारत व विदेशों में कर रही है। इस शिविर में सुरक्षा सैनिक, सुरक्षा सुपरवाइजर व सुरक्षा अधिकारी की नियुक्ति की जाएगी।
शिविर का आयोजन विकास खंड मुख्यालयों पर तिथिवार आयोजित शिविर के पूर्ण विवरण के अनुसार निर्धारित की गई है, जिसमें आज 20 व 21 अप्रैल को उखीमठ ब्लॉक, 22 और 24 अप्रैल को जखोली ब्लॉक 25, 26 व 27 अप्रैल को अगस्त्यमुनि ब्लॉक में शिविर के आयोजन की तिथि निर्धारित की गई है। साथ ही किसी ब्लॉक के अभ्यर्थी किसी भी ब्लॉक में भर्ती देख सकते हैं।
भर्ती अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा सैनिक, सुरक्षा सुपरवाइजर एवं सुरक्षा अधिकारी पद के लिए शारीरिक माप दंड जिसमें लंबाई 168 से.मी., सीना 80-85 से.मी. तथा उम्र 21 से 36 के बीच, वजन 56 से ज्यादा 90 से कम, योग्यता हाईस्कूल उत्तीर्ण होना चाहिए। इसके अलावा सुरक्षा सुपरवाइजर के लिए 12वीं पास एवं सुरक्षा अधिकारी के लिए ग्रेजुएशन होना जरूरी है।
उन्होंने इच्छुक बेरोजगार युवकों से कहा कि उक्त निर्धारित तिथियों में अपनी सुविधानुसार संबंधित ब्लाकों में निर्धारित शिविर में भर्ती के लिए प्रतिभाग कर सकते हैं, जिसमें तिथिवार और जगह निर्धारित कर दिया गया है। चयनित अभ्यर्थियों का पंजीकरण करने के लिए 350 रुपये जमा करना होगा व सुरक्षा अधिकारी के लिए 500 रुपये जमा करना होगा।