चीन को करारा जवाब, अरुणाचल के तवांग में सम्मेलन में शामिल हुए बौद्ध नेता
जेमिथांग
अरुणाचल प्रदेश में 11 स्थानों का नाम बदलने का प्रयास करने वाले चीन को करारा जवाब देते हुए हिमालय क्षेत्र के शीर्ष बौद्ध नेताओं ने सोमवार को अरुणाचल प्रदेश के तवांग जिले के जेमिथांग के गोरसम स्तूप में नालंदा बौद्ध परंपरा पर राष्ट्रीय सम्मेलन में शिरकत की। इस सम्मेलन में लगभग 600 प्रतिनिधियों ने भाग लिया।
जेमिथांग भारत-चीन सीमा पर भारत का आखिरी गांव है। बैठक में अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू भी शामिल हुए। इस अवसर पर पेमा खांडू ने कहा कि शांतिपूर्ण सह-अस्तित्व पर फलने-फूलने वाली बौद्ध संस्कृति को न केवल संरक्षित किया जाना चाहिए बल्कि इसका प्रचार भी किया जाना चाहिए। उन्होंने नालंदा बौद्ध परंपरा पर राष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित करने के लिए नालंदा बौद्ध परंपरा की भारतीय हिमालयी परिषद के प्रति आभार व्यक्त किया। जेमिथांग के रास्ते ही 14वें दलाई लामा भारत आए थे।