बिहार-जमुई में इंजेक्शन से प्रसूता की मौत, क्लीनिक संचालक और डॉक्टर फरार
जमुई.
जमुई जिले के झाझा नगर क्षेत्र स्थित बजरंग चौक पर स्थित मां तारा क्लीनिक में प्रसव के लिए आई महिला की मौत हो गई। मृतक महिला की पहचान खैरा थानाक्षेत्र के झुंडों गांव निवासी अनवर अंसारी की पत्नी शमीना खातून के रूप में हुई है। शमीना अपने मायके सोनो थाना क्षेत्र के रक्तरोहनिया गांव से प्रसव के लिए झाझा पहुंची थी।
प्रसव के दौरान इंजेक्शन लगाए जाने के कुछ समय बाद उसकी तबीयत बिगड़ गई और फिर उसकी मृत्यु हो गई। मृतका की मां ने बताया कि वे किसी बिचौलिये की सलाह पर इस अस्पताल पहुंचे थे, जिसने यहां अच्छे इलाज का आश्वासन दिया था। क्लिनिक संचालक ने इलाज के लिए 30 हजार रुपये की मांग की, लेकिन बाद में 27 हजार रुपये में समझौता हो गया। इलाज शुरू होते ही महिला की तबीयत बिगड़ी और कुछ ही देर बाद चिकित्सक और अस्पताल स्टाफ बिना कोई जानकारी दिए क्लीनिक से फरार हो गए। परिजनों ने जब महिला को देखा तो उसकी मृत्यु हो चुकी थी। इस घटना के बाद आक्रोशित परिजनों ने क्लिनिक में हंगामा किया। पुलिस को सूचना मिलते ही झाझा थाना की टीम मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। जानकारी के अनुसार, इस क्लीनिक में इस तरह की घटनाएं पहले भी सामने आई हैं, लेकिन स्वास्थ्य विभाग की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। इस मामले में झाझा थाना के थानाध्यक्ष संजय कुमार ने कहा कि घटना की सूचना मिली है, लेकिन अभी तक कोई लिखित शिकायत दर्ज नहीं की गई है। आवेदन मिलने पर उचित कार्रवाई की जाएगी। वहीं, इस घटना से इलाके में दहशत का माहौल है और लोगों में स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर सवाल उठ रहे हैं।