राजनांदगांव
नगरीय प्रशासन विकास एवं श्रम विभाग मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया ने नगर पालिक निगम राजनांदगांव में शहर के विभिन्न स्थानों में डामरीकरण कार्य एवं रामकृष्ण नगर चौक में स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा स्थापना का भूमिपूजन किया।
डहरिया ने कहा कि मुख्यमंत्री मितान योजना के तहत नागरिकों को आय, जाति व निवास प्रमाण पत्र, जन्म प्रमाण पत्र, विवाह प्रमाण पत्र, 0-5 वर्ष तक के बच्चों का आधार कार्ड, पेन कार्ड सहित अन्य घर पहुंच सेवाएं दी जा रही हैं। उन्होंने कहा कि धनवंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर्स में ब्रांडेड एवं जेनेरिक दवाईयों पर 70 प्रतिशत तक की छूट दी जा रही है। वहीं मोबाईल मेडिकल यूनिट के माध्यम से जनसामान्य का नि:शुल्क ईलाज किया जा रहा है तथा नि:शुल्क दवाईयां दी जा रही है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में नगरीय निकाय में नागरिकों के जीवन स्तर में सुधार तथा गुणवत्तापूर्ण सुविधाएं व अधोसंरचना मजबूत करने की दिशा में निरूतर कार्य किया जा रहा है।
नगरीय प्रशासन विकास मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया ने इस दौरान नगर तथा ग्राम निवेश नियमितीकरण, मितान योजना, बेरोजगारी भत्ता के हितग्राहियों को प्रमाण पत्र तथा महिला एवं बाल विकास विभाग अंतर्गत मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान के तहत सुपोषण किट, राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन अंतर्गत हितग्राहियों को बैंक लिंकेज चेक वितरण किया। प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी अंतर्गत मोर जमीन मोर आस रेंटल पॉलिसी के हितग्राहियों को मकान की चाबी एवं मोर जमीन मोर मकान के हितग्राहियों को उत्कृष्ट आवास निर्माण प्रमाण पत्र तथा स्वास्थ्य विभाग अंतर्गत डॉ. खूबचंद बघेल स्वसहायता योजना के आयुष्मान कार्ड तथा मुख्यमंत्री नोनी सशक्तिकरण सहायता योजना के हितग्राहियों को चेक वितरण किया।
जागृति उत्पादक समूह ने नगरीय विकास मंत्री को प्राकृतिक गोबर पेंट भेंट किया।