जगदलपुर
जिला मुख्यालय के बस्तर हाई स्कूल में दसवीं-बारहवीं बोर्ड की परीक्षाओं का मूल्यांकन पूरा कर लिया गया है। दूसरे जिलों से आई उत्तर पुस्तिकाओं की जांच के लिए निर्धारित समय सीमा 17 अप्रैल को मूल्यांकन पूर्ण कर लिया गया है। मिली जानकारी के अनुसार 25 मार्च से मूल्यांकन की शुरूआत की गई थी। 23 दिनों में करीब 250 मूल्यांकन कतार्ओं ने उत्तर पुस्तिकाओं की जांच की। बोर्ड ने दो खेपों में 1.25 लाख उत्तर पुस्तिकाएं मूल्यांकन के लिए बस्तर हाई स्कूल भेजी थीं। भेजे गये करीब सवा लाख कॉपियों का मूल्यांकन पूरा कर यहां से मार्कशीट बोर्ड को भेजी जाएंगी, जिसके बाद मई माह के आखिर तक नतीजों की घोषणा की संभावना व्यक्त की जा रही है।
समन्वयक संस्था बस्तर हाई स्कूल के प्राचार्य बीएस रामकुमार ने बताया कि सोमवार को मूल्यांकन की प्रक्रिया पूरी करने के बाद सारी मार्कशीट्स बोर्ड को भेजी जाएंगी, जबकि उत्तर पुस्तिकाएं फिलहाल यहीं जमा रहेंगी। ऐसा इसलिए ताकि नतीजों की घोषणा के बाद पुनर्मूल्यांकन की स्थिति बने तो उत्तर पुस्तिकाओं की दोबारा जांच की जा सके। जुलाई के बाद उत्तर पुस्तिकाओं को बोर्ड को भेजा जाएगा।