डाक्टरों की भी कमी: मेडिकल सर्टिफिकेट बनवाने भटक रहे अमरनाथ यात्री
भोपाल
बाबा अमरनाथ की यात्रा पर जाने वाले श्रद्धालुओं को मेडिकल सर्टिफिकेट बनवाने के लिए इधर-उधर भटकना पड़ रहा है। दरअसल अमरनाथ श्राइन बोर्ड ने राजधानी में मेडिकल सर्टिफिकेट बनाने के लिए चार डॉक्टरों के नाम तय किए हैं, इसमें एक बैरसिया और दूसरे डॉक्टर का ट्रांसफर हो चुका है। तीसरा डॉक्टर फोन रीसीव नहीं कर रहा है, ऐसे में मात्र चौथा डॉक्टर बचा है, जो ओपीडी के साथ मेडिकल सर्टिफिकेट भी तैयार करेगा, उसके ऊपर पूरा भार रहेगा।
इसलिए ओम शिव शक्ति सेवा मंडल ने श्राइन बोर्ड से राजधानी भोपाल में डॉक्टरों की संख्या बढ़ाने की मांग की है, ताकि यहां श्रद्धालुओं के जल्द से जल्द मेडिकल सर्टिफिकेट बन सके। भोपाल में तीन बैंक से रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया चल रही है। इस साल अमरनाथ यात्रा 1 जुलाई से शुरू होकर 31 अगस्त तक चलेगी। इस प्रकार बाबा अमरनाथ की यात्रा लगभग 62 दिनों तक चलेगी। 17 अप्रेल 2023 यानि सोमवार से इसके लिए रजिस्ट्रेशन शुरू होगा। यात्री अपना आनलाइन, आफलाइन पंजीकरण करा सकते हैं।