गैजेट्स

Samsung Galaxy M14 5G को भारत में लॉन्च

नई दिल्ली

सैमसंग ने आज Galaxy M14 5G को लॉन्च कर दिया ह। इस फोन में कंपनी ने 50MP का ट्रिपल कैमरा, 6000mAh की बैटरी, 5nm प्रोसेसर और कई मॉन्स्टर फीचर्स दिए हैं। कंपनी का दावा है की इस स्मार्टफोन को आपके परफेक्ट कम्पैनियन के तौर पर डिजाइन किया गया है।

फीचर्स: Galaxy M14 5G 50MP ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ आता है। इसमें मौजूद F1.8 लेंस से लो-लाइट फोटोग्राफी काफी क्लियर पिक्चर डिलीवर करती है। डिवाइस में सेल्फी के लिए 13MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

बैटरी: 6000mAh की बड़ी बैटरी के साथ इस फोन को कंपनी ने 'पॉवर मॉन्स्टर' कहा है। कंपनी का दावा है की फोन 2 दिनों तक बिना चार्जिंग के चल सकता है। आप इस फोन पर नॉन-स्टॉप घंटों तक बिंज-वॉच कर सकते हैं। स्मार्टफोन 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है।

प्रोसेसर: कंपनी ने Galaxy M14 5G को 'परफॉरमेंस मॉन्स्टर' भी कहा है। यह 5nm Exynos 1330 प्रोसेसर के साथ आता है। बेहतर गेमिंग एक्सपीरियंस के लिए इसमें पॉवर-एफिशियंट CPU स्ट्रक्चर और 3D ग्राफ़िक्स दिए गए हैं। फोन में 12GB तक की रैम के साथ रैम प्लस फीचर भी दिया गया है।

डिस्प्ले: फोन में 6.6” फुल HD+ 90Hz डिस्प्ले दिया गया है। डिस्प्ले के लिए Gorilla Glass 5 प्रोटेक्शन दिया गया है। फोन 13 5G बैंड्स को सपोर्ट करता है। सैमसंग 2 जनरेशन्स तक का ओएस अपग्रेड और 4 सालों की सिक्योरिटी अपडेट्स देगा।

कीमत, उपलब्धता और ऑफर्स
फोन 3 कलर्स- Icy Silver, Berry Blue और Smoky Teal में उपलब्ध है। इसकी सेल दोपहर 12 बजे से 21 अप्रैल 2023 को शुरू होगी। यह अमेजन, सैमसंग और चुनिंदा रिटेल स्टोर्स पर उपलब्ध होगा। इंट्रोडक्टरी ऑफर के रूप में Galaxy M14 5G का 4+128GB वैरिएंट 13,490 रुपये में और 6+128GB वैरिएंट 14,990 रुपये में उपलब्ध होगा। उपभोक्ता इस फोन को खरीदते समय नो कॉस्ट EMI ऑफर्स का लाभ भी उठा सकते हैं।

Pradesh 24 News
       
   

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button