संयुक्त पंजीयक/संयुक्त आयुक्त विनोद कुमार सिंह दो लाख रिश्वत लेते पकड़ा
शिकायत की जांच निपटाने के नाम से मांगी थी 5 लाख की रिश्वत
भोपाल। विशेष पुलिस स्थापना लोकायुक्त, भोपाल ने बड़ी ट्रैप कार्रवाई करते हुए आवेदक विनोद शर्मा पिता शशिधर शर्मा की शिकायत पर संयुक्त पंजीयक/संयुक्त आयुक्त, सहकारी संस्थाएं, भोपाल विनोद कुमार सिंह को 5 लाख रुपये की माँग करते हुए पहली किश्त के रूप में 2 लाख रुपये की रिश्वत राशि लेते हुए पकड़ा गया। घटना स्थल एम.ए.एन.आई.टी. (मैनिट) चौराहा, वैशाली नगर रोड, भोपाल पर कार्रवाई की गई।
बता दें कि फरियादी विनोद शर्मा के विरुद्ध “विशाल सागर गृह निर्माण समिति मर्यादित” भोपाल संस्था में अनियमितता करने के संबंध में शिकायत सहकारिता विभाग में जांचरत थी, उक्त जाँच का निराकरण करने के एवज में आरोपी द्वारा 5 लाख रुपये की रिश्वत माँग की जा रही थी। जिसे बाद सत्यापन आज ₹2 लाख रुपये रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया कार्रवाई जारी है।
उक्त कार्रवाई उप पुलिस अधीक्षक श्री संजय शुक्ला एवं ट्रेप दल के सदस्य- उप पुलिस अधीक्षक श्री वीरेंद्र सिंह, निरीक्षक जी.एस. मर्सकोले, निरीक्षक उमा कुशवाहा एवं प्रधान आरक्षक गण मुकेश पटेल, ब्रज बिहारी पांडे, आरक्षक अवध बाथवी की सराहनीय भूमिका रही।