भोपाल। विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल मध्य भारत प्रांत भोपाल विभाग जिला बेरसिया ने आज एसडीएम बैरसिया श्री आदित्य जैन को ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया कि बेरसिया में खुलेआम मांस बिक्री की दुकान नियम के विरुद्ध अवैध रूप से चलाई जा रही हैं।
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के निर्देश अनुसार इस प्रकार की कोई भी मांस की दुकान सड़कों पर हाईवे या मार्ग में नहीं होना चाहिए और धार्मिक स्थलों के पास, स्कूलों, कालेजों के पास भी नहीं होनी चाहिए।
जिला मंत्री जीतेंद्र मीणा ने बताया कि विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल जिला बैरसिया ने एसडीएम महोदय को ज्ञापन दिया है और उनको बोला गया है कि इन दुकानों को तत्काल कार्रवाई करते हुए अभी से नवरात्रि के 9 दिन बंद कराये जाए और साथ ही इनकी जो शासन की गाइडलाइन है उसके तहत परमिशन है कि नहीं है और जो गाइडलाइन के तहत शासन ने बनाई है उसी के हिसाब से इनका संचालन करने के लिए कोई दूसरी जगह दी जाए। श्री मीणा ने बताया कि सड़कों पर इस प्रकार की दुकान ना हो।
इस अवसर पर जिला मंत्री बेरसिया जितेन्द्र मीणा उपाध्यक्ष उदय सिंह दांगी, सह मंत्री दीनबंधु माहेश्वरी, सेवा प्रमुख मांगीलाल, गौरक्षा प्रमुख प्रदीप शर्मा, गोरक्षा सर्जन सिंह, सह सेवा रूप सिंह, प्रचार प्रसार कन्हैया लाल साहू, प्रखंड अध्यक्ष कमल सिह चौहान, प्रखंड मंत्री दशरथ सिंह, प्रखंड सयोजक पहलवान सिंह, जालम जी, अन्नूमय श्रीवास्तव, जिला एवं प्रखंड पदाधिकारी जन उपस्थिति रहे।