इंदौरमध्यप्रदेश

इंदौर से चलने वाली 19321 इंदौर-पटना एक्सप्रेस वाया लखनऊ-सुल्तानपुर-जफराबाद चलेगी

रतलाम
 उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के बाराबंकी-अयोध्या कैंट-अकबरपुर-जफराबाद खंड में शाहगंज स्टेशन यार्ड रिमाडलिंग के लिए प्रस्तावित ब्लाक के कारण रेल मंडल की ट्रेनें प्रभावित होंगी। दो ट्रेनें निरस्त रहेगी, वहीं आठ ट्रेनें परिवर्तित मार्ग से चलेंगी।

27 सितंबर को अहमदबाद से चलने वाली 09465 अहमदाबाद-दरभंगा क्लोन स्पेशल, 30 सितंबर को दरभंगा से चलने वाली 09466 दरभंगा-अहमदबाद क्लोन स्पेशल निरस्त रहेंगी। 23 व 30 सितंबर को गुवाहाटी से चलने वाली 15636 गुवाहाटी-ओखा एक्सप्रेस वाया जफराबाद-सुल्तानपुर-लखनऊ चलेगी।

कामाख्या-गांधीधाम एक्सप्रेस

इस दौरान अयोध्या कैंट व अकबरपुर नहीं जाएगी। 25 सितंबर व दो अक्टूबर को कामाख्या से चलने वाली 15668 कामाख्या-गांधीधाम एक्सप्रेस वाया जफराबाद-सुल्तानपुर-लखनऊ चलेगी। इस दौरान अयोध्या कैंट नहीं जाएगी।

28 सितंबर को इंदौर से चलने वाली 19321 इंदौर-पटना एक्सप्रेस वाया लखनऊ-सुल्तानपुर-जफराबाद चलेगी। इस दौरान अयोध्या कैंट, अकबरपुर व जौनपुर स्टेशन नहीं जाएगी। 22, 25 व 27 सितंबर को अहमदबाद से चलने वाली 19165 अहमदाबाद-दरभंगा साबरमती एक्सप्रेस वाया बाराबंकी-गोंडा-गोरखपुर-छपरा चलेगी।

दरभंगा-अहमदाबाद साबरमती एक्सप्रेस

23 सितंबर से पांच अक्टूबर तक दरभंगा से चलने वाली 19166 दरभंगा-अहमदाबाद साबरमती एक्सप्रेस वाया छपरा-गोरखपुर-गोंडा-बाराबंकी चलेगी। इस दौरान यह ट्रेन दरियाबाद, रुदौली, सोहवाल, अयोध्या कैंट, अयोध्या,गोसाईगंज, अकबरपुर, मालीपुर, शाहगंज, खोरसन रोड, आजमगढ़, मुहम्मदाबाद, मऊ, रोसड़ा, बलिया व सुरेमनपुर स्टेशन नहीं जाएगी।

दरभंगा-अहमदाबाद साबरमती क्लोन स्पेशल

23 को दरभंगा से चलने वाली 09466 दरभंगा-अहमदाबाद साबरमती क्लोन स्पेशल वाया छपरा-गोरखपुर-गोंडा-बाराबंकी चलेगी। इस दौरान यह ट्रेन शाहगंज व अयोध्या कैंट स्टेशन नहीं जाएगी। 27 सितंबर व दो अक्टूबर को सूरत से चलने वाली 19053 सूरत -मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस वाया अयोध्या-मनकापुर-गोरखपुर-छपरा चलेगी।

इस दौरान यह ट्रेन शाहगंज आजमगढ़, मऊ व बलिया स्टेशन नहीं जाएगी। 29 सितंबर को मुजफ्फरपुर से चलने वाली 19054 मुजफ्फरपुर सूरत एक्सप्रेस वाया छपरा-गोरखपुर-मनकापुर-अयोध्या चलेगी। इस दौरान यह ट्रेन शाहगंज आजमगढ़, मऊ व बलिया स्टेशन नहीं जाएगी। यात्रीगण ट्रेनों की अधिक जानकारी के लिए www. enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं।

Pradesh 24 News
       
   

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button