फुटबॉलर Lionel Messi ने जीत के बाद टीम मेंबर्स और सपोर्ट स्टाफ को गिफ्ट किए Gold iPhone
नई दिल्ली
Argentina के स्टार फुटबॉलर Lionel Messi ने टीम की ऐतिहासिक जीत को अलग तरीके से सेलिब्रेट करने का फैसला किया है। उन्होंने अपने टीम मेंबर्स और सपोर्ट स्टाफ को 35 Gold iPhone गिफ्ट दिए हैं। Gold iPhone का नाम सुनकर ही आपको समझ में आ गया होगा कि इसकी कीमत कितनी होने वाली है? iPhone की कीमत EUR 1,75,000 है। अगर इन्हें भारतीय रुपयों में बदलें तो ये करीब 1.73 करोड़ रुपए होगी।
रिपोर्ट्स की मानें तो iPhone पर पीछे हर टीम मेंबर का नाम लिखा हुआ है और इसके साथ ही Messi का Jersey Number भी दिया गया है। इसके अलावा फोन के पीछे ही Argentina का Logo भी दिया गया है। इस हफ्ते ही iPhone को Messi के अपार्टमेंट में डिलीवर किया गया है। जानकारी के मुताबिक, वर्ल्ड कप जीतने के बाद Messi ने iDesign Gold के CEO Ben Lyons से संपर्क किया था और अपनी इच्छा जाहिर की थी।
क्या है फोन में खासियत-
iDesign Gold एक ऐसी कंपनी है जो स्मार्टफोन या किसी भी लग्जरी प्रोडक्ट की डिजाइनिंग करती है और इसकी कीमत भी अच्छी-खासी होती है। ये कंपनी Premium Cases, iPhone और Accessories की डिजाइनिंग करती है। इस कंपनी की शुरुआत साल 2016 में की गई थी और इसका उद्देश्य प्रोडक्ट को अलग डिजाइन करना था, जिससे कोई भी प्रोडक्ट ज्यादा आकर्षित लगने लगे। Messi इस कंपनी के लॉयल कस्टमर हैं।
कंपनी ने Headphones को भी Gold Design कर चुकी है। यहां तक कि Smartphone Case तक को भी Gold में Design किया जाता है, जिसके एक केस की कीमत करीब 40 हजार रुपए है। हालांकि कंपनी की वेबसाइट पर मौजूद जानकारी के मुताबिक, स्मार्टफोन की स्पेसिफिकेशन में कोई बदलाव नहीं किया जाता है। बस इसके डिजाइनिंग के ही कंपनी पैसे चार्ज करती है। ऐसा ही Messi के स्मार्टफोन्स के साथ हुआ है।