भोपालमध्यप्रदेश

बैरसिया पुलिस ने भटकती हुई नाबालिग बच्ची को सकुशल पहुंचाया घर परिजनो मे खुशी की लहर

भोपाल। अब तक पुलिस पर निष्क्रियता और लापरवाही की खबरें आती रही हैं। लेकिन सक्रियता और सूझबूझ का उदाहरण कम ही खबरों में आता है। आज हम प्रदेश 24न्यूज.कॉम बैरसिया पुलिस की सक्रियता एवं उल्लेखनीय कार्य करने पर पुलिस कर्मचारियों को साधूवाद प्रेषित करता है। यह उल्लेखनीय कार्य एक परिवार के कलेजे के टुकड़े को उसके घर पहुंचाकर परिवार को खुशियां सौंपी।

उल्लेखनीय है कि थाना बैरसिया एफआरवी वाहन में कार्यरत प्रआर. मानवेन्द्रसिंह को कस्बा भ्रमण के दौरान बस स्टेण्ड के पास करीबन 04 साल की एक नाबालिग लडकी भटकती हुई दिखाई दी। प्रआर. मानवेन्द्रसिंह द्वारा नाबालिग से नाम पता पूछा गया पंरतु उसके द्वारा स्पष्ट रूप से नही बताने पर नाबालिग लडकी को थाने लेकर आये, उसके बाद थाना प्रभारी बैरसिया नरेन्द्र कुलस्ते द्वारा नाबालिग लडकी से पूछताछ की गई उसके उपरांत बैरसिया पुलिस द्वारा बस स्टेंड पर एवं आसपास के लोगों से लडकी का हुलिया बताकर पूछताछ की गई । पूछताछ करने पर पता चला की नाबालिग लडकी का नाम सुनैना है जो कल अपनी दादी सुशीलाबाई के साथ तीज का त्यौहार मनाने उसकी बुआ के घर महुआखेडा बैरसिया आई थी, जो रास्ता भटक जाने के कारण इधर-उधर भटक रही थी । बैरसिया पुलिस द्वारा नाबालिक लडकी को सकुशल उसके परिजनो के सुपुर्द किया गया । नाबालिग लडकी को सकुशल परिजनों को सुपुर्द करने पर बैरसिया पुलिस की बैरसिया शहर के गणमान्य,प्रतिष्टित व्यक्तियों एवं नाबालिग लडकी के परिजनों द्वारा पुलिस का आभार व्यक्त करते हुए काफी प्रशंसा की गई ।

Pradesh 24 News
       
   

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button