हॉलीवुड के दिग्गज एक्टर टॉम सिजमोर का 61 साल की उम्र में निधन
सिनेमा की दुनिया को एक और बड़ा झटका लगा है। दिग्गज हॉलीवुड एक्टर और 'सेविंग प्राइवेट रायन' फेम टॉम सिजमोर का निधन हो गया है। वह 61 साल के थे। उनके मैनेजर चार्ल्स लागो ने एक्टर की मौत की पुष्टि की है। मैनेजर चार्ल्स ने बयान जारी करते हुए बताया कि 18 फरवरी को टॉम सिजमोर को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती किया गया था। वह ब्रेन एन्यरिजम से पीड़ित थे। एक्टर ने कैलिफोर्निया के बरबैंक के एक अस्पताल में शुक्रवार को आखिरी सांसें लीं। वह नींद में थे, जब उनकी जान चली गई।
'ब्लैक हॉक डाउन' एक्टर Tom Sizemore डेट्रायट के रहने वाले थे। उनकी मां शहर के लोकपाल के लिए काम करती थीं। जबकि उनके पिता एक वकील और दर्शनशास्त्र के प्रोफेसर थे। सिजमोर ने वेन स्टेट यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की और फिलाडेल्फिया में टेम्पल यूनिवर्सिटी से थिएटर में ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की थी।
न्यूयॉर्क में थिएटर से की थी करियर की शुरुआत
न्यूयॉर्क शहर में थिएटर करने के दौरान टॉम को पहला ब्रेक डायरेक्टर ओलिवर स्टोन की एंटी-वॉर फिल्म 'बॉर्न ऑन द फोर्थ ऑफ जुलाई' में मिला था। यह फिल्म 1989 में रिलीज हुई थी। 1990 के दशक की शुरुआत में टॉम ने असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर भी काम किया। वह 1994 की मास मर्डर ड्रामा 'नेचुरल बॉर्न किलर्स', 1995 की नॉयर मिस्ट्री 'डेविल इन ए ब्लू ड्रेस' जैसी फिल्मों से जुड़े थे। साल 1994 में रिलीज 'वायट ईयरप' में फ्रंटियर गनफाइटर बैट मास्टर्सन के रूप में टॉम को खूब पसंद किया गया। यह एक सपोर्टिंग रोल था। साल 1995 की कल्ट क्लासिक फिल्म 'हीट' में वह रॉबर्ट डी नीरो के साथ नजर आए। बतौर लीड रोल टॉम सिजमोर की पहली बड़ी फिल्म 1997 की हॉरर थ्रिलर 'द रेलिक' रही।
ड्रग्स और घरेलू हिंसा के कारण कई बार गए जेल
टॉम सिजमोर की पर्सनल लाइफ बड़ी उथल-पुथल वाली रही है। ड्रग्स के सेवन के कारण उन्हें लंबे समय तक कानूनी लड़ाई लड़नी पड़ी। वह इस कारण कई बार जेल भी गए। हॉलीवुड ब्यूटी मैडम हेइडी फ्लेस के साथ अपने रिश्तों के कारण भी टॉप खूब चर्चा में रहे। साल 2003 में फ्लेस ने उनके ऊपर घरेलू हिंसा का आरोप लगाया। इस कारण टॉम को छह महीने जेल की सजा हुई थी। सिजमोर ने आरोपों से इनकार किया था।
टॉम के पास से मिला था मेथ
साल 2005 में ड्रग्स रखने के कारण भी उन्हें जेल जाना पड़ा। उनके ऊपर मेथामफेटामाइन ड्रग्स रखने के आरोप सिद्ध हुए। साल 2016 में टॉम सिजमोर को एक बार फिर घरेलू दुर्व्यवहार के शक में गिरफ्तार किया गया था।