गैजेट्स

ट्विटर को टक्कर देने शेयरचैट का एक पॉपुलर फीचर चैटरूम

नई दिल्ली

ShareChat एक पॉपुलर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है। इसका एक फीचर चैटरूम है, जो ट्विटर को टक्कर देता है। यह फीचर ट्विटर स्पेस की तरह है। यह फीचर 15 भारतीय भाषाओं में उपलब्ध है। इस फीचर में हर माह 2 अरब मिनट ऑडियो स्ट्रीमिंग होती है और यह भारत की सबसे बड़ी ऑडियो-आधारित हैंगआउट जगह है।

ShareChat का ऑडियो चैटरूम फीचर के जरिए मशहूर हस्तियों, जानकारों और क्रिएटर्स, सार्वजनिक हस्तियों, संगठनों की होस्ट की जाने वाली बातचीत में शामिल हो सकते हैं। इससे क्रिएटर्स को भी लाइव चैट रूम सेशन के दौरान अपने प्रशंसकों के साथ जुड़ने और ऑडियो या टेक्स्ट के जरिए बातचीत करने का मौका मिलता है।

स्टेप 1- अपने एंड्रॉयड फ़ोन पर ShareChat ऐप खोलें
स्टेप 2 – सबसे नीचे नेविगेशन मेन्यू वाले सेक्शन में ‘लाइव’ आइकॉन पर टैप करें। आप चैटरूम पेज पर पहुंच जाएंगे। इस पेज पर आपकी रुचि और भाषा के हिसाब से सभी लोकप्रिय कैटगरी में सभी एक्टिव लाइव चैटरूम मौजूद रहता है। जैसे, ज्योतिष और भक्ति, रोमांस, कविता, करंट अफेयर्स, खेल के अलावा और भी बहुत कुछ!
स्टेप-3- जिस चैटरूम में आपको जाना है उसे चुनें
स्टेप 4 – अपनी पसंद के चैटरूम में आपको शामिल होना है उस पर क्लिक करने के बाद, आप होस्ट और को-होस्ट की बातचीत सुन सकते हैं। आप स्क्रीन के सबसे नीचे मौजूद ‘टेक्स्ट’ टैब के जरिए होस्ट और चैटरूम में अपनी पसंदीदा भाषा में मैसेज भेज सकते हैं।
स्टेप 5 – आप ‘अनुरोध’ विकल्प के जरिए बातचीत में हिस्सा ले सकते हैं। वहां, होस्ट से मंजूरी मिलने के बाद आप ऑडियो के जरिए चैटरूम में होस्ट और ऑडियंस के साथ लाइव बातचीत कर सकते हैं।
स्टेप 6 – ‘मैसेज’ टैब के बगल में और ऊपर मौजूद मेन्यू के जरिए, कोई भी व्यक्ति होस्ट को मजेदार 3डी वर्चुअल गिफ़्ट भेज सकता है।

Pradesh 24 News
       
   

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button