छत्तीसगढराज्य

उरला गेट पर रोड ओवर ब्रिज का कार्य होने के कारण ट्रेनों का परिचालन प्रभावित

रायपुर

  रेलवे प्रशासन द्वारा अधोसंरचना विकास हेतु दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के रायपुर स्टेशन के ए-केबिन और डी-केबिन के बीच उरला गेट समपार संख्या 436 किलोमीटर 844/20-22 के स्थान पर रोड ओवर ब्रिज का निर्माण कार्य  21 अप्रैल को किया जा रहा है। रोड ओवर ब्रिज का निर्माण कार्य के लिए 08 घंटे 20 मिनिट का ब्लॉक लेकर निर्माण का कार्य किया जायेगा।
इस कार्य के फलस्वरुप कुछ गाडि?ों को पूर्ननिर्धारित समय पर विलंब से रवाना किया जाएगा।

रद्द होने वाली गाडियां
21 अप्रैल को रायपुर एवं दुर्ग से चलने वाली 08701/08702 रायपुर-दुर्ग-रायपुर मेमू पैसेजर स्पेशल रद्द रहेगी।
21 अप्रैल,  को रायपुर एवं दुर्ग से चलने वाली 08703/08704 रायपुर-दुर्ग-रायपुर मेमू पैसेजर स्पेशल रद्द रहेगी।

देरी से रवाना होने वाली गाडियां
19 अप्रैल, को अमृतसर से चलने वाली 18238 अमृतसर-बिलासपुर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस 3 घंटे देरी से रवाना होगी।
20 अप्रैल को भगत की कोठी से चलने वाली 20844 भगत की कोठी-बिलासपुर एक्सप्रेस 3 घंटे देरी से रवाना होगी।
20 अप्रैल को निजामुद्दीन से चलने वाली 12808 निजामुद्दीन-विशाखापटनम एक्सप्रेस 4 घंटे देरी से रवाना होगी।
20 अप्रैल को इतवारी से चलने वाली 18240 इतवारी-बिलासपुर एक्सप्रेस 04 घंटे देरी से रवाना होगी।
21 अप्रैल को इतवारी से चलने वाली 18110 इतवारी-टाटानगर एक्सप्रेस 04 घंटे देरी से रवाना होगी।
20 अप्रैल को मुंबई से चलने वाली 12261 मुंबई-हावड़ा दुरन्तो एक्सप्रेस 01घंटे देरी से रवाना होगी।
21 अप्रैल को दुर्ग से चलने वाली 13287 दुर्ग-राजेन्द्रनगर साउथ बिहार एक्सप्रेस 1 घंटे 15 मिनिट देरी से रवाना होगी।
21 अप्रैल को गोंदिया से चलने वाली 08861 गोंदिया-झारसुगुड़ा मेमू पैसेजर स्पेशल 2 घंटे देरी से रवाना होगी।
21 अप्रैल को केवटी से चलने वाली 08816 केवटी-रायपुर डेमू पैसेजर स्पेशल 1 घंटे देरी से रवाना होगी।
21 अप्रैल को रायपुर से चलने वाली 08815 रायपुर-अंतागढ़ डेमू पैसेजर स्पेशल 1 घंटे देरी से रवाना होगी।

बीच में समाप्त होने वाली गाडियां
अप्रैल को डोंगरगढ़ से छूटने वाली 08710 डोंगरगढ़-रायपुर मेमू पैसेजर स्पेशल को दुर्ग में समाप्त होगी।
21 अप्रैल को डोंगरगढ़ से छूटने वाली 08705 डोंगरगढ़-रायपुर मेमू पैसेजर स्पेशल को दुर्ग में समाप्त होगी।

परिवर्तित मार्ग से चलने वाली गाड़ी
20 अप्रैलको गोंदिया से चलने वाली 15232 गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग नैनपुर- जबलपुर झ्रकटनी होकर रवाना होगी एवं यह गाड़ी गोंदिया झ्रउसलापुर झ्रकटनी के बीच रद्द रहेगी।

Pradesh 24 News
       
   

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button