पिछले 11 अक्षय तृतिया पर क्या रहा सोने का भाव, ₹29030 से ₹60800 पर पहुंच गई 10 ग्राम गोल्ड की कीमत
नई दिल्ली
ऐसी मान्यता है कि अक्षय तृतिया पर सोना खरीदना शुभ होता है। पिछले साल की अक्षय तृतिया पर जिसने भी सोना खरीदा, उसे अब तक 19.67 फीसद का रिटर्न मिल चुका है। पिछले साल अक्षय तृतिया 3 मई को पड़ी थी और इस बार 22 अप्रैल को पड़ रही है। तीन मई को सोना 50808 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट से बिका था। अभी 8 दिन शेष हैं और सोना इस अवधि में 3132 रुपये चढ़ कर सर्राफा बाजारों में औसतन 60800 रुपये पर पहुंच गया है। इस अवधि में अगर चांदी की बात करें तो यह 20 फीसद से अधिक का रिटर्न दे चुकी है। चांदी के रेट में 13151 रुपये का उछाल आया है।
3 मई को 2022 यानी अक्षय तृतिया के दिन चांदी 63049 रुपये प्रति किलो थी और 13 अप्रैल 2023 को 76200 पर पहुंच गई। उधर दिल्ली सर्राफा बाजार में गुरुवार को सोने का भाव 340 रुपये की मजबूती के साथ 61,280 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। चांदी की कीमत भी 1,110 रुपये की तेजी के साथ 77,150 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई।
अगर पिछले 11 साल के आंकड़ों की बात करें तो इस अवधि में सोने का भाव डबल से अधिक हो गया है। केडिया कमोडिटिज के प्रसीडेंट अजय केडिया ने बताया कि 24 अप्रैल 2012 को अक्षय तृतिया के दिन सोना 29030 रुपये प्रति 10 ग्राम था। इसके अगले साल अक्षय तृतिया 13 मई को पड़ी। इस दिन सोना 29865 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव से बिका। एक साल में रिटर्न केवल 2.88 फीसद रहा। जबकि, चांदी ने इस अवधि में करीब 19 फीसद का निगेटिव रिटर्न दिया। चांदी 56697 रुपये प्रति किलो से 10579 रुपये सस्ती होकर 45118 रुपये पर आ गई।