रायपुर
श्री सीमंधर स्वामी जैन मंदिर व चमत्कारी श्री जिनकुशल सूरि जैन दादाबाड़ी , भैरव सोसायटी में ध्वजारोहण महोत्सव के अवसर पर मूक पशु पक्षियों की सेवा भावना से 1000 नग पक्षी दाना फीडर व सकोरे के वितरण का शुभारंभ दादागुरुदेव के सम्मुख इक्तिसा जाप से साथ किया गया। श्री सीमंधर स्वामी जैन मंदिर व दादाबाड़ी ट्रस्ट के अध्यक्ष संतोष बैद व महासचिव महेन्द्र कोचर ने बताया कि ध्वजा महोत्सव पर धार्मिक आडम्बर में कटौती कर मूक पशु पक्षियों की सेवा के साथ श्री सीमंधर स्वामी साधर्मिक फंड की स्थापना की जा रही है।
कोचर ने बताया कि दादागुरुदेव के सम्मुख इक्तिसा जाप के साथ भैरव सोसायटी की महिलाओं को दाना फीडर व सकोरे का वितरण कर योजना का शुभारंभ किया गया। श्री सीमंधर महिला मण्डल की मंजू कोठारी व मयूरी गोलछा ने कहा कि वे दाना फीडर सकोरे के सेट को अपनी बाल्कनी व गार्डन में लगाकर रखेंगे तथा प्रतिदिन दाना व पानी डालती रहेंगी जिससे गर्मी में पक्षियों को आसानी से भरपेट दाना पानी मिल सकेगा। सन्तोष बैद व महेन्द्र कोचर ने बताया कि आगामी 45 दिनों में 1000 नग दाना फीडर व उतने ही सकोरे वितरण का लक्ष्य है। जिन्हें भी दाना फीडर व सकोरे की सेवा करने की भावना हो वे संपर्क कर सकते हैं। श्री सीमंधर स्वामी जैन मंदिर में प्रतिदिन प्रात: 9 से 10 बजे तक वितरण किया जावेगा।