प्रशांत किशोर की जन सुराज में शामिल हुए पूर्व मंत्री देवेंद्र यादव, कहा- मेरे तरकस में बहुत तीर हैं, बिहार में लाना है परिवर्तन
पटना
पूर्व केंद्रीय मंत्री देवेंद्र यादव प्रशांत किशोर की मौजूदगी में जन सुराज में शामिल हुए। इस दौरान देवेंद्र यादव ने कहा कि जन सुराज के अभियान में शामिल होकर चट्टानी एकता के साथ संकल्प लेंगे कि बिहार में परिवर्तन लाना है। उन्होंने कहा कि यहां बहुत सारे लोग हैं. A 2 Z वाली पार्टी में कौन है।
मेरे तरकस में बहुत तीर- देवेंद्र यादव
देवेंद्र यादव ने कहा कि इंसान का राह बड़ा होता है प्रशांत का राह समाजवाद को पुनर्जीवित करने का है। समाजवाद को छोड़कर वो लोग अलग राह पर जा रहे हैं। समाजवाद को मुक्ति दिलाने के लिए हम प्रशांत भाई का साथ देंगे। बिहार समाजवादी का गढ़ है इसको फिर से जीवित करना हैं। उन्होंने बिहार के राजनीतिक दलों को लेकर कहा कि 100% ये लोग जनता से अलग हो चूके हैं। उन्होंने कहा कि मेरे तरकस में बहुत तीर हैं जब छोड़ेंगे तो सब पराजित हो जाएंगे।
इस मौके पर प्रशांत किशोर ने कहा कि मैं देवेंद्र यादव जी को धन्यवाद देता हूं कि इन्होंने हमें समझा परखा। देवेंद्र बाबू आदमी अच्छे हैं चाहे जिस भी दल में हो लोगों ने इनके बारे में कहा आदमी अच्छा है। ये मेरे बड़े भाई जैसे है। ये व्यवस्था को बनाने में अग्रणी भूमिका निभाने जा रहे हैं। जन सुराज देवंद्र जी का साथ पाकर धनी महसूस कर रहे हैं। जन सुराज बनाने वालों में देवेंद्र बाबू का नाम लिखना शुरू कर दीजिए। प्रशांत किशोर की भूमिका अच्छी मिट्टी को ढूंढने वाले की है।