देश

कोलकाता में लेडी डॉक्टर से बलत्कार, ब्लूटूथ ईयरबड से मिले सुराग, ऐसे अपराधी तक पहुंची पुलिस

कोलकाता
वेस्ट बंगाल की राजधानी कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में हुए एक लेडी डॉक्टर से दरिंदगी के मामले में आरोपी को 14 दिन की पुलिस हिरासत में भेजा गया है. भारतीय न्याय संहिता की धारा 64 (बलात्कार) और 103 (हत्या) के तहत आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने सियालदह अदालत में पेश किया था. उससे पूछताछ के लिए पुलिस हिरासत की मांग की गई थी.

न्यायाधीश ने अभियोजन पक्ष के अनुरोध को स्वीकार करते हुए आरोपी को 23 अगस्त तक 14 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया. पीड़ित महिला का शव शुक्रवार को उत्तरी कोलकाता में आरजी कर मेडिकल कॉलेज के सेमिनार हॉल के अंदर मिला था. प्रारंभिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक उसकी हत्या से पहले उसका यौन उत्पीड़न किया गया था. उसके साथ बर्बरता पूर्वक व्यवहार हुआ था.

ब्लूटूथ ईयरबड के जरिए संदिग्ध आरोपी तक पहुंची पुलिस

पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किया गया आरोपी संस्थान से बाहर का है. वो मेडिकल कॉलेज के ज्यादातर डिपार्टमेंट में आसानी से आता-जाता था. उसकी गतिविधियां काफी संदिग्ध हैं. वो सीधे तौर पर अपराध में शामिल प्रतीत होता है. पुलिस को ब्लूटूथ ईयरबड का एक फटा हुआ हिस्सा मिला था. इस सुराग के जरिए वो आरोपी तक पहुंच पाई. कई डॉक्टरों ने भी सीसीटीवी से अपराधी की पहचान की है.

सिविक वालंटियर है आरोपी, ऐसा होता है इनका काम

सूत्रों द्वारा पता चला है कि आरोपी का नाम संजय रॉय है, जो कि पेशे से सिविक वालंटियर है. ऐसे वालंटियर संविदा कर्मचारी होते हैं, जो कि यातायात प्रबंधन के लिए संबंधित पुलिस इकाइयों में पुलिसकर्मियों की सहायता करते हैं. वे राज्य में प्रमुख त्योहारों के दौरान और उन स्थानों पर भी पुलिस की सहायता करते हैं, जहां वाहनों की अनधिकृत पार्किंग होती है. ऐसे लोग पुलिस के लिए काम करते हैं.  

आरोपी के सहयोगियों की तलाश में जुटी पुलिस टीम

एक पुलिस अधिकारी ने कहा, "अब हम यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि आरोपी के साथ और कौन-कौन था. उसकी आवश्यक चिकित्सा जांच कराई जा सकती है. महिला डॉक्टर की मौत की जांच के सिलसिले में पुलिस ने शुक्रवार रात दो इंटर्न डॉक्टरों से भी पूछताछ की थी. मृतक मेडिसिन विभाग की द्वितीय वर्ष की छात्रा थी और गुरुवार रात ड्यूटी पर थी. उसके शव पर चोट के कई निशान थे.

प्राइवेट पार्ट से बह रहा था खून, ऐसी हालत में था शव

ऑटोप्सी रिपोर्ट के मुताबिक, पीड़िता की दोनों आंखों और मुंह से खून बह रहा था. चेहरे पर चोटें थीं और नाखून लगा हुआ था. उसके प्राइवेट पार्ट से भी खून बह रहा था. उसके पेट, बाएं पैर, गर्दन, दाहिने हाथ और छोटी अंगुली और होठों में भी चोटें लगी थी. गर्दन की हड्डी भी टूटी हुई है. रेप के बाद उसकी हत्या होने की आशंका है. यह वारदात शुक्रवार सुबह 3 से 6 बजे के बीच की बताई जा रही है.

ममता बनर्जी ने कहा- ये मेरे लिए व्यक्तिगत क्षति है

इस वारदात पर वेस्ट बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा, ''यह मेरे लिए व्यक्तिगत क्षति जैसा है. उनका (रेजिडेंट डॉक्टरों का) गुस्सा और मांग जायज है. मैं इसका समर्थन करती हूं. पुलिस ने भी उनकी मांगें मान ली हैं. मैं कल झारग्राम में थी, लेकिन सभी घटनाक्रमों पर नजर रख रही थी. मैंने पीड़ित परिवार से बात की है. उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है.''

'जरूरत पड़ी तो आरोपियों को दी जाएगी फांसी'

मुख्यमंत्री ने कहा, ''मैंने इस मामले को फास्ट-ट्रैक कोर्ट में ले जाने का निर्देश दिया है. यदि जरूरत पड़ी तो आरोपियों को फांसी दी जाएगी, हालांकि मैं फांसी की सजा का समर्थक नहीं हूं. लेकिन उन्हें कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए. एक आरोपी को गिरफ्तार किया जा चुका है. हमने यह सुनिश्चित किया है कि इस घटना को लेकर प्रदर्शन कर रहे एक भी डॉक्टर को कोई भी समस्या न हो.''

 

Pradesh 24 News
       
   

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button