टीकमगढ़ जिले के वार्ड क्रमांक 27 में गरीब को नहीं मिल रहा शासन की कोई योजना का लाभ रह रहा है किराए के मकान में
टीकमगढ़
आजादी के 75 साल पूरे हुए फिर भी कुछ लोग आज भी पराधीनता की जिंदगी गुजार रहे हैं मध्य प्रदेश सरकार भले ही गरीबों को लेकर लाखों दावे करती है लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही है जैसा कि हम आपको बता दें टीकमगढ़ जिले की वार्ड क्रमांक 27 मोती लाल रजक सन ऑफ दिल्ला रजक जिनको करीब 22 साल से किराए के मकान में रह रहे हैं जिस का किराया ₹2000 प्रति माह दिया जाता है जिनकी 4,,,4 बच्चे हैं जीप का का कोई साधन नहीं है नगर पालिका की चक्कर काट काट कर थक चुकी है लेकिन शासन की ओर से कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है
मिलता है तो सिर्फ आश्वासन ही मिलता है मुख्यमंत्री शिवराज चौहान द्वारा कहा जाता है कि हर गरीब का घर हो अपना तो फिर इन लोगों को क्यों नहीं अभी तक शासन का कोई लाभ मिला है शासन की अनदेखी में ऐसा क्यों हो रहा है मोती लाल रजक ने बताया कि हमारे परिवार में 6 सदस्य हैं इनका भरण-पोषण कहां से करें
इस बारे में जब हमारे मीडिया से नगर पालिका अध्यक्ष से बात करनी चाहिए तो वह अपना पल्ला झाड़ते नजर आए.