कोटरा हाट बाजार का विस्थापन सुनिश्चित किया जाए: किशन सूर्यवंशी
निगम अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी ने निगम आयुक्त हरेन्द्र नारायन की उपस्थिति में निगम कार्यों की समीक्षा, दिए निर्देश
- नगर निगम अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी ने निगम आयुक्त श्री हरेन्द्र नारायन के साथ निगम कार्यों की समीक्षा की और कोटरा हाट बाजार को शीघ्रता से विस्थापित करने।
- नेहरू कालोनी, गंगा नगर के रहवासियों के विस्थापन पर विचार करने।
- शहर में जल ठहराव वाले स्थानों पर विशेष निगरानी रखने एवं पानी की निकासी त्वरित गति से व्यवस्थित करने।
- स्ट्रीट लाईट की मॉनीटरिंग करने और जहां आवश्यक हो शीघ्रता से सुधार करने, जर्जर एवं भयप्रद भवनों को नोटिस जारी करने
- वर्षा ऋतु में पार्कों को व्यवस्थित रखने हेतु विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए।
भोपाल। अध्यक्ष श्री सूर्यवंशी ने निर्देशित किया कि निगम की सभी सेवाओं को समाहित करते हुए एक एप्प भी तैयार किया जाए। समीक्षा बैठक में अपर आयुक्त सुश्री निधि सिंह, सुश्री टीना यादव, श्री गुणवंत सेवतकर, उपायुक्तद्वय श्री सी.बी.मिश्रा एवं श्री योगेन्द्र सिंह पटेल, अधीक्षण यंत्री श्री उदित गर्ग, श्री संतोष गुप्ता तथा श्री सुबोध जैन सहित निगम के अन्य अधिकारी मौजूद थे।
निगम अध्यक्ष श्री किशन सूर्यवंशी ने बुधवार को आई.एस.बी.टी स्थित निगम कार्यालय सभाकक्ष में निगम आयुक्त श्री हरेन्द्र नारायन की उपस्थिति में निगम कार्यों की समीक्षा की। समीक्षा के दौरान निगम आयुक्त श्री नारायन ने कोटरा हाट बाजार विस्थापन, रोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण, प्रधानमंत्री आवास योजना, अमृत, एल.ई.डी लाईट्, जी.आई.एस सर्वे अनुसार सम्पत्ति खातों का युक्तियुक्तकरण, जर्जर भवन, पार्किंग एवं तह बाजारी, पार्कों के रख-रखाव, मुख्यालय भवन के कार्यों सहित अन्य कार्यों व पूर्व में दिए गए निर्देशों के परिपालन में की गई कार्यवाही के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी प्राप्त की। अध्यक्ष श्री सूर्यवंशी ने नागरिकों के आवागमन एवं स्वच्छता के दृष्टिगत कोटरा हाट बाजार के विस्थापन की कार्यवाही शीघ्रता से करने, वर्षा ऋतु में शहर में जल ठहराव वाले स्थानों पर विशेष निगरानी रखने एवं पानी की निकासी त्वरित गति से व्यवस्थित करने और कहीं भी जलभराव की स्थिति निर्मित न होने देने के निर्देश दिए। अध्यक्ष श्री सूर्यवंशी ने विभिन्न क्षेत्रों में एल.ई.डी. लाईट्स लगाने के संबंध में चर्चा करते हुए स्ट्रीट लाईट्स की मॉनीटरिंग करने और जहां आवश्यक हो शीघ्रता से सुधार करने, नेहरू कालोनी, गंगा नगर के रहवासियों के विस्थापन पर विचार करने, शहर में जर्जर एवं भयप्रद भवनों को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।
निगम अध्यक्ष श्री सूर्यवंशी ने वर्षा ऋतु में पार्कों को व्यवस्थित रखने हेतु विशेष ध्यान देने व पेड़-पौधों की नियमित रूप से कटाई-छटाई कराने के निर्देश दिए। अध्यक्ष श्री सूर्यवंशी ने निर्देशित किया कि निगम की सभी सेवाओं को समाहित करते हुए एक एप्प भी तैयार किया जाए। निगम अध्यक्ष श्री सूर्यवंशी ने परिषद बैठक में पार्षदों द्वारा पूछे गए प्रश्नों का उत्तर समय सीमा में तैयार कर प्रेषित करने के निर्देश भी दिए।