औद्योगिक क्षेत्र मनेरी में विगत वर्षों से अवैध मुरम उत्खनन करते हुए पुलिस चौकी ने जीसीबी सहित चार वाहन पकड़ी
कार्यवाही को लेकर जी ज़ी पी के कार्यकर्ताओं ने पहुंचा पुलिस चौकी
मंडला
मंडला जिले के विकासखंड निवास मुख्यालय अंतर्गत औद्योगिक क्षेत्र मनेरी 10/04/2023 को लगभग 1 बजे रात में थाना प्रभारी बीजाडांडी एवं एस आई चौंकी प्रभारी गस्ती दौरान मनेरी क्षेत्र में चल रहा अवैध उत्खनन स्थानीय प्रशासन ने मौके पर 2 डम्फर,1 जीसीबी,1 ट्रेक्टर गाड़ियां पकड़ी है स्थानीय जनप्रतिनिधि मामला दबाने का प्रयास कर रहे हैं काफी दिनों से मुरूम का अवैध उत्खनन चल रहा था। सूत्रों का मानना है कि अब देखना है कि पुलिस और राजस्व विभाग क्या कार्यवाही करता है या नहीं? या फिर राजनीतिक दखल से मामला दबाया जायेगा।
जिसको लेकर गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ब्लाक निवास के पदाधिकारियों ने मनेरी चौंकी पहुंचकर इस मामले में चौकी प्रभारी एस आई से कार्यवाही के विषय में जानकारी लिया गया, चौंकी प्रभारी ने बताया कि यह मामला गंभीर है शासन प्रशासन के नियम अनुसार कानूनी कार्यवाही किया जाएगा। वहीं ज़ी ज़ी पी के पदाधिकारियों ने कहा कि अगर कार्यवाही नहीं की गई तो चौकी, थाने, एवं उत्खनन विभाग का घेराव व धरना प्रदर्शन गोंडवाना गणतंत्र पार्टी करेगी,चौकी प्रभारी हटाओ मनेरी क्षेत्र बचाओ, गोंडवाना गणतंत्र पार्टी का नारा रहेगा।
जिसमें प्रदेश महासचिव गोंडवाना गणतंत्र पार्टी मदन सिंह कुलस्ते, ब्लॉक अध्यक्ष घनश्याम कुमरे, युवा मोर्चा जिला कार्यकारिणी सदस्य दुलार सिंह मसराम, युवा मोर्चा ब्लॉक अध्यक्ष केवल उईके, युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष अनूप वरकड़े मौजूद रहे।