उत्तरप्रदेशराज्य

मैं निर्दोष हूं, अमित शाह के खिलाफ बयान पर कोर्ट में बोले राहुल गांधी

 सुल्तानपुर

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी के मामले में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और संसद में विपक्ष के नेता राहुल गांधी शुक्रवार को विशेष सुरक्षा में एमपी-एमएलए की विशेष कोर्ट में हाजिर हुए। विशेष न्यायिक मजिस्ट्रेट शुभम वर्मा ने मुकदमे के संबंध में राहुल का बयान दर्ज किया। राहुल ने कोर्ट में कहा मैं निर्दोष हूं ऐसा कोई बयान नहीं दिया, एक राजनीतिक षड्यंत्र उनके खिलाफ रचा गया है। वादी के अधिवक्ता अगली तारीख पर साक्ष्य पेश करेंगे। अगली तारीख पर 12 अगस्त को सुनवाई होगी। कोर्ट की कार्रवाई के बाद राहुल विशेष वाहन से वे वापस चले गए।

कोतवाली देहात थानाक्षेत्र के हनुमानगंज निवासी बीजेपी नेता विजय मिश्र ने वकील संतोष पांडेय के जरिए राहुल गांधी के खिलाफ गृहमंत्री अमित शाह पर अभद्र टिप्पणी करने के आरोप में चार अगस्त 2018 को मानहानि का वाद दायर किया गया था। जिसमें तलबी के बाद बीती 20 फरवरी को राहुल को कोर्ट ने जमानत दी थी। कोर्ट कार्रवाई के दौरान कांग्रेस के स्थानीय कार्यकर्ता, अधिवक्ता  केपी शुक्ल, रणजीत सिंह त्रिसुंडी समेत कई वकील मौजूद रहे। राहुल गांधी के आने की सूचना पर सीआरपीएफ, एलआईयू और जिला पुलिस की सुरक्षा मुस्तैद रही। दीवानी का दूसरा गेट बंद कर दिया गया था। मीडिया कर्मियों की भारी भीड़ भी दीवानी परिसर रही।

 

Pradesh 24 News
       
   

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button