Uncategorized

सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद केंद्र सरकार ने दिल्ली की सत्ताधारी पार्टी को नया दफ्तर आवंटित किया

नई दिल्ली
आम आदमी पार्टी (आप) को राजधानी दिल्ली में अपना नया दफ्तर मिल गया है। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद केंद्र सरकार ने दिल्ली की सत्ताधारी पार्टी को नया दफ्तर आवंटित किया है। पार्टी ने बताया है कि उसके दफ्तर का नया पता अब बंगला नंबर 1, रविशंकर शुक्ल लेन, नई दिल्ली है।

पंडित रवि शंकर शुक्ल लेन कॉपरनिकस मार्ग पर है। यह बाराखंभा रोड मेट्रो स्टेशन और जनपथ से बेहद नजदीक है। पैदल आप 10 मिनट से कम समय में पहुंच सकते हैं। इसले अलावा मंडी हाउस और पटेल चौक से भी अधिक दूर नहीं। 16 जुलाई को दिल्ली हाई कोर्ट केंद्र सरकार से कहा था कि राष्ट्रीय दल की मान्यता होने के नाते आम आदमी पार्टी के कार्यालय के लिए जमीन आंवटन पर 25 जुलाई तक फैसला लिया जाए। वहीं, पिछले महीने सुप्रीम कोर्ट ने 'आप' को राउज एवेन्यू स्थित पार्टी कार्यालय को खाली करने के लिए दी गई समय सीमा 10 अगस्त तक बढ़ा दी थी।

पार्टी का पुराना दफ्तर राउज एवेन्यू स्थित जिस भूखंड पर है उसे 2020 में पहले ही दिल्ली हाई कोर्ट को आवंटित कर दिया गया था। आप का दफ्तर हटने के बाद यहां नई अदालतों और इससे जुड़े ढांचों का निर्माण किया जाएगा। आम आदमी पार्टी देश की छह राष्ट्रीय पार्टियों में से एक है। पार्टी की दिल्ली और पंजाब में सरकार है जबकि लोकसभा में तीन सांसद हैं।

पार्टी ऐसे समय पर नए दफ्तर में शिफ्ट होगी जब कुछ ही समय बाद दिल्ली में विधानसभा चुनाव होने जा रहा है। पार्टी नए ऑफिस में जाते ही विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुट जाएगी। करीब एक दशक से दिल्ली की सत्ता पर काबिज आम आदमी पार्टी को कथित शराब घोटाले को लेकर काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक भी मार्च से ही जेल में बंद हैं।

Pradesh 24 News
       
   

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button