खेल

पाकिस्तान चैम्प‍ियंस ट्रॉफी में भारत की भागीदारी पर गिड़ग‍िड़ाया, ICC के सामने की म‍िन्नत

कराची

पाकिस्तान (Pakistan) में अगले साल आयोज‍ित होने वाली आईसीसी चैम्प‍ियंस ट्रॉफी (ICC Champions Trophy 2025) के लिए भारतीय टीम के पड़ोसी देश जाने को लेकर सस्पेंस बरकरार है. शुरुआती रिपोर्टों पर यकीन किया जाए तो भारत चैम्प‍ियंस ट्रॉफी में हाइब्रिड मॉडल के तहत दूसरी वेन्यू श्रीलंका या यूएई में खेल सकता है. वहीं, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने अब इस पूरे मामले में इंटरनेशनल क्रिकेट काउंस‍िल (ICC) के सामने मिन्नत की है और और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) को मनाने का आग्रह किया है.

PTI की रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने अगले साल की पहली तिमाही में होने वाली चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) को अपनी टीम पाकिस्तान भेजने के लिए मनाने का काम इंटरनेशनल क्रिकेट काउंस‍िल (आईसीसी) पर छोड़ दिया है.

PCB के एक सूत्र ने बताया कि इस इवेंट के बजट को लेकर हाल ही में कोलंबो में ICC की बैठक में मंजूरी दी गई थी, लेकिन शेड्यूल और फॉर्मेट पर चर्चा नहीं की गई है. सूत्र ने पीटीआई से बताया, 'PCB ने अब वह कर दिया है जो चैम्पियंस ट्रॉफी के मेजबान के तौर पर उससे अपेक्षित था, उसने आईसीसी चैम्प‍ियंस ट्रॉफी के लिए ड्राफ्ट शेड्यूल और फॉर्मेट प्रस्तुत कर दिया है. आयोजन के लिए बजट भी प्रस्तुत कर दिया है.'

सूत्र ने आगे बताया, 'अब यह ICC पर निर्भर करता है कि वह चैम्पियंस ट्रॉफी के इवेंट को कितनी जल्दी सर्कुलेट और डिस्कस कर फाइनल रूपरेखा देती है. ड्राफ्ट शेड्यूल में PCB ने लाहौर में भारत के सभी मैचों की मेजबानी का सुझाव दिया है, इसमें सेमीफाइनल (यदि भारत क्वाल‍िफाई करता है) और फाइनल शामिल है.'

एक अन्य सूत्र ने पुष्टि की कि PCB ने ICC को अपने सभी डॉक्यूमेंट सब्मिट कर दिए हैं. इस सूत्र ने कहा- PCB ने ICC को टैक्स, वेन्यू सेलेक्शन, पाकिस्तान में भारतीय टीम की मेजबानी के लिए अपनी सरकार से मंजूरी के बारे में लिखित रूप से जानकारी दी है.

पीसीबी ने 2021 में चैम्पियंस ट्रॉफी की मेजबानी करने में रुचि व्यक्त की थी, तब एहसान मनी बोर्ड के अध्यक्ष थे. 2022 में आईसीसी द्वारा मेजबानी के अधिकार दिए गए, इसके बाद मेजबानी को अंतिम रूप देने के लिए दस्तावेज तब प्रस्तुत किए गए, जब रमीज राजा पीसीबी के अध्यक्ष थे.

अब तक नहीं हुई है PCB और BCCI की बैठक

PCB प्रमुख मोहसिन नकवी ने ICC की बैठकों में बीसीसीआई सचिव जय शाह या अन्य बीसीसीआई अधिकारियों के साथ कोई औपचारिक बैठक नहीं की, लेकिन बातचीत को सौहार्दपूर्ण बताया गया है. आईसीसी को भारतीय टीम की पाकिस्तान यात्रा के बारे में बीसीसीआई से पुष्टि भी लेनी होगी. आईसीसी ने अपने टूर्नामेंट बजट में पूरक खर्चों को शामिल किया है ताकि यह देखा जा सके, जहां भारतीय टीम को पाकिस्तान के बाहर मैच खेलने पड़ सकते हैं.

BCCI ने कहा पाकिस्तान में खेलने का निर्णय सरकार लेगी

वहीं, पाकिस्तान में खेलने का निर्णय पर बीसीसीआई यह सुनिश्चित कर चुकी है इस पर न‍िर्णय भारत सरकार लेगी. 2023 वनडे एशिया कप के दौरान भारत ने 'हाइब्रिड मॉडल' के आधार पर श्रीलंका में अपने खेल खेले. ड्राफ्ट शेड्यूल के अनुसार, संभावित सेमीफाइनल और फाइनल सहित भारत के सभी मैच लाहौर में खेले जाने हैं.

भारत बनाम पाकिस्तान का प्रमुख मैच 1 मार्च को होना है. PCB ने मेजबान के रूप में अपने सभी कर्तव्यों को पूरा किया है, जिसमें ड्राफ्ट शेड्यूल और बजट जमा करना और आईसीसी को विस्तृत दस्तावेज उपलब्ध कराना शामिल है. अब इवेंट की व्यवस्था को अंतिम रूप देने तथा भारत की भागीदारी सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी ICC के पाले में है.

 

Pradesh 24 News
       
   

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button