गैजेट्स

Xiaomi 15 Pro के स्पेसिफिकेशन लीक: जानिए पूरी जानकारी

Xiaomi ने कम समय में अपनी अलग पहचान बना ली है। अब कंपनी नया प्रोडक्ट लेकर आ रही है। Xiaomi 15 और 15 Pro की लॉन्चिंग को लेकर बड़ी जानकारी सामने आई है। इसमें दमदार प्रोसेसर मिल सकता है। कंपनी की तरफ से फोन में Snapdragon 8 Gen 4 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया जा सकता है। इसको लेकर लीक्स भी सामने आए हैं जो काफी ट्रेंड में भी हैं।

इस फोन का बैटरी साइज भी बड़ा होने वाला है और आप फास्ट चार्जिंग का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। लीक में इसको लेकर जानकारी सामने आई है। शाओमी की तरफ से 15 प्रो की टेस्टिंग भी शुरू कर दी गई है। इसमें 6000 mAh की बड़ी बैटरी का इस्तेमाल किया गया है। इससे पहले भी फोन की बहुत सारी जानकारी लीक हुई थी और इसमें बताया गया था कि इसमें 5,400 mAh की बड़ी बैटरी का इस्तेमाल किया जा सकता है। फोन में 120W फास्ट चार्जिंग और वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट भी मिल सकता है।

हालांकि कैपेसिटी थोड़ी कम जरूर मिल सकती है। खासकर मार्केट में उपलब्ध अन्य स्मार्टफोन के मुकाबले देखा जाए तो इसमें जरूर कुछ कम मिल सकता है। फोन की बैटरी काफी अच्छी होने वाली है। Realme GT7 Pro में 6000 mAh बैटरी मिलने की उम्मीद है। लेकिन अब नए लीक से पता चला है कि कंपनी इसमें भी ज्यादा बैटरी दे सकती है। Xiaomi 15 Pro की बात करें तो इसको लेकर पिछले महीने भी लीक्स सामने आए थे। फोन में 2K रेजोल्यूशन वाला डिस्प्ले मिल सकता है। साथ ही फोन में अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट सेंसर मिलने वाला है जो बायोमेट्रिक के लिए बेस्ट साबित होता है।

Pradesh 24 News
       
   

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button