स्वास्थ्य सेवाओं की जानकारी को जन – जन तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण हैं स्काउट और गाइड: प्रभाकर डॉ. तिवारी
स्काउट और गाइड के बच्चों ने समझे डायरिया और निमोनिया के लक्षण
भोपाल। सहायक राज्य संगठन आयुक्त भोपाल संभाग भोपाल कार्यालय एवं भारत स्काउट एवं गाइड जिला संघ भोपाल द्वारा किशोर स्वास्थ्य तथा पर्यावरण परिवर्तन अभियान के अंतर्गत टेक्नोक्रेट इंटरनेशनल स्कूल सभागार में डायरिया एनीमिया की रोकथाम के लिए विशेष सत्र का आयोजन किया गया।
आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी भोपाल डॉ. प्रभाकर तिवारी और जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. उपेंद्र दुबे एवं डायरेक्टर टीआईटी ग्रुप डॉक्टर दवे उपस्थित रहे।
सहायक राज्य संगठन आयुक्त भोपाल संभाग श्री राजेश मेवाड़े द्वारा अतिथियों को यूनिसेफ एवं भारत स्काउट गाइड के संयुक्त क्लैप अभियान की जानकारी दी गई तथा स्काउट गाइड द्वारा किए जा रहे कार्य से अवगत कराया ।
इस अवसर पर डॉ. प्रभाकर तिवारी द्वारा डायरिया और निमोनिया के कारण, लक्षणों, बचाव और उपचार के बारे में बताया गया। डायरिया जागरूकता हेतु स्वास्थ्य विभाग द्वारा सघन दस्त नियंत्रण पखवाड़े का आयोजन किया जाता है। डॉ. तिवारी ने कहा कि साबुन से ठीक ढंग से हाथ धोकर बहुत सी बीमारियों से बचा जा सकता है। इस दौरान सभी प्रतिभागियों को ओ आर एस के पैकेट वितरित कर घोल बनाने एवं उपयोग की विधि समझाई गई।
आयोजन में श्री राधा रमन अग्रवाल, जिला कमिश्नर रोवर, श्रीमती जया बोरासी, श्रीमती किरण, श्रीमती निशा, श्री अनिल कुमार दास, श्रीमती रजनी सोनी, श्री आदित्य राठौर, श्री कुलदीप श्रीवास्तव, श्री अभिषेक सिंह उपस्थित रहे।