यूपी के बाद मध्यप्रदेश में भी दुकानदार का नाम लिखना होगा अनिवार्य
इंदौर विधायक रमेश मेंदोला ने की मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव से मांग
उत्तर प्रदेश में कांवड़ यात्रा मार्ग पर चलित और स्थायी दुकानों पर नाम लिखने की मांग इंदौर विधायक रमेश मेंदोला ने करते हुए कहा कि नाम के गौरव की अनुभूति करवाने और गुडविल बढ़ाने हेतु मध्यप्रदेश में हर दुकान के सामने दुकानदार का नाम लिखने का आदेश देने / नियम बनाया जाना चाहिए।
विकधायक श्री मेंदोला ने पत्र में लिखा है कि किसी भी व्यक्ति का नाम उसकी पहचान होता है। व्यक्ति को अपने नाम पर गर्व होता है। हर छोटा बड़ा व्यक्ति अपना नाम बढ़ाने के लिए हर संभव प्रयास करता है।मध्यप्रदेश के हर छोटे बड़े व्यापारी, कारोबारी और दुकानदार को अपना नाम बताने में गौरव के इस भाव की अनुभूति हो सके इसलिए राज्य शासन को हर स्थायी और चलित दुकान के सामने दुकानदार का नाम लिखना अनिवार्य करना चाहि ऐसा करने से समाज में दुकानदार की पहचान स्थापित होगी और सभी दुकानदार अपना नाम और गुडविल बढ़ाने के लिए ग्राहकों को बेहतर सेवा देने के प्रया करेंगे इससे व्यापार जगत में स्वस्थ प्रतिस्पर्धा होगी और प्रदेश का विकास और तीव्र होगा। उन्होंने विश्वास व्यक्त करते हुए लिखा कि मुझे विश्वास है आप इस दिशा में शीघ्र आदेश जारी करेंगे।