गैजेट्स

भारत में लॉन्च हुआ OnePlus Pad 2

OnePlus की तरफ से इटली के मिलान में आयोजित समर लॉन्च इवेंट में वनप्लस पैड समेत ढ़ेर सारी डिवाइस को लॉन्च किया गया है। साथ ही OnePlus Pad 2 की लॉन्चिंग हुई है। यह एक पावरफुल टैबेलट हैं, जिसकी टक्कर Samsung Galaxy Tab S8 से मानी जा रही है। वनप्लस के टैब में पावरफुल स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट दिया गया है। साथ ही 9510mAh बैटरी सपोर्ट दिया गया है। इसके अलावा 67W फास्ट चार्जिंग दिया गया है।

वनप्लस पैड 2 की कीमत

वनप्लस पैड 2 के 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 39,999 रुपये है, जबकि 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 42,999 रुपये है। वनप्लस स्टाइलो 2 की कीमत 5,499 रुपये है, जबिक वनप्लस स्मार्ट कीबोर्ड के लिए 8,499 रुपये देने होंगे। वनप्लस टैबलेट को अमेजन वेबसाइट और वनप्लस से खरीदा जा सकेगा।

वनप्लस पैड 2 के स्पेसिफिकेशन

वनप्लस पैड 2 में 12.1 इंच 3K एलसीडी डिस्प्ले दिया गया है। इसकी पीक ब्राइटनेस 900 निट्स है। साथ ही 144Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट दिया गया है। वनप्लस पैड 2 में डॉल्बी विजन सपोर्ट, 6-स्पीकर सेटअप और हाई-रेज सर्टिफिकेशन दिया गया है।

चिपसेट

वनप्लस पैड 2 में लेटेस्ट क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट दी गई है। साथ ही एड्रेनो 750 जीपीयू सपोर्ट दिया गया है। टैब 12GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ आता है। टैब के रियर में 13MP कैमरा सेंसर दिया गया है। साथ ही फ्रंट में 8MP का सेंसर है। वनप्लस पैड 2 रियर कैमरे से 4k 30fps वीडियो रिकॉर्ड कर पाएंगे।

बैटरी

वनप्लस पैड 2 में 67W सुपरवूक चार्जिंग के साथ ही 9510mAh बैटरी दी गई है, जिसे 81 मिनट में 0 से 100 तक जा सकता है। टैबलेट एंड्रॉइड 14 ऑपरेटिंग सिस्टम बेस्ड Oxygen OS 14.1 पर काम करता है।

स्मार्ट फीचर

टैब में वन-टच ट्रांसमिशन, सेल्युलर डेटा शेयरिंग, कंटेंट सिंक, ऐप रिले, रिमोट फ़ाइल एक्सेस, ओपन कैनवास और ऐप ऑटो की सुविधा मिलती है। साथ ही एआई इरेजर 2.0, स्मार्ट कटआउट 2.0, एआई टूलबॉक्स जैसे स्मार्ट फीचर दिए गए हैं।

Pradesh 24 News
       
   

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button