बैंक कर्मचारी ने अंधाधुंध गोलीबारी में 4 को उतारा मौत के घाट, 9 घायल
अमेरिका
अमेरिका के राज्य केंटकी के लुईसविले शहर में सोमवार को गोलीबारी की खबर सामने आई है। इस गोलीबारी में 4 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 9 लोग घायल हुए हैं। स्थानीय पुलिस ने बताया कि गनमैन को मार गिराया गया है।
लुईसविले मेट्रो पुलिस डिपार्टमेंट के चीफ जैकलीन ग्विन विलोरेल ने बताया कि पुलिस को फोन पर इस बात की जानकारी मिली कि सुबह 8.35 बजे गोलीबारी हो रही है। कॉल मिलने के तीन मिनट के बाद पुलिस यहां पहुंच गई। पुलिस ने समय रहते गोलीबारी करने वाले का जवाब दिया, हमने जल्द से जल्द स्थिति को नियंत्रण में लाने की कोशिश की ताकि और किसी की जान ना जाए।
पुलिस ने बताया कि शूटर इस हमले की लाइव स्ट्रीमिंग कर रहा था। जैकलीन ने कहा कि शूटिंग करने वाला इस पूरी घटना की लाइव स्ट्रीमिंग कर रहा था, यह दुखद है। संदिग्ध हमलावर कोनोर स्ट्रजन की उम्र 23 वर्ष है, उसके पास राइफल थी, जिससे उसने ओल्ड नेशनल बैंक पर गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया है, वह यहां पर काम करता था। आरोपी बैंक में कर्मचारी था। जिन चार लोगों की इस गोलीबारी में मौत हुई है उनकी पहचान जोशुआ बैरिक, थॉमस एलियॉट, जुलियाना फार्मर, जेम्स टट के तौर पर हुई है।