BCCI ने 2023-24 के घरेलू सीजन के शेड्यूल का किया ऐलान
नईदिल्ली .
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने मंगलवार को भारत के घरेलू सत्र 2023-24 के शेड्यूल की घोषणा की। सीजन में जून 2023 के आखिरी सप्ताह से मार्च 2024 तक कुल 1846 मैच खेले जाएंगे। इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल के 16वें सीजन का फाइनल जिस दिन खेला जाएगा। उसी दिन से भारत के घरेलू सत्र की शुरुआत होगी। ये एक लंबा सीजन होगा, जो 9 महीने चलेगा और इसमें कई प्रकार के टूर्नामेंट खेले जाएंगे।
दलीप ट्रॉफी के साथ घरेलू सत्र की शुरुआत होगी। प्रतिष्ठित टूर्नामेंट 28 जून से शुरू होगा, जो 16 जुलाई 2023 तक खेला जाएगा। इसके बाद प्रो देवधर ट्रॉफी का आयोजन होगा, जो 24 जुलाई 2023 से 3 अगस्त 2023 तक खेली जाएगी। ये दोनों टूर्नामेंट छह जोन में में खेले जाएंगे, जिनमें मध्य, दक्षिण, उत्तर, पूर्व, पश्चिम और उत्तर-पूर्व है। इसके बाद ईरानी कप का आयोजन होगा, जो सौराष्ट्र को शेष भारत के बीच 01 अक्टूबर 2023 से शुरू होगा।
मल्टी-डे क्रिकेट के तीन टूर्नामेंटों के बाद सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी और फिर विजय हजारे ट्रॉफी का आयोजन होगा, जो लिस्ट ए क्रिकेट है। 16 अक्टूबर 2023 से सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का शुभारंभ होगा। फाइनल मैच 6 नवंबर 2023 को खेला जाएगा। वहीं, वनडे फॉर्मेट में खेली जाने वाली विजय हजारे ट्रॉफी की शुरुआत 23 नवंबर 2023 से होगी और ये टूर्नामेंट 15 दिसंबर 2023 तक खेला जाएगा। व्हाइट बॉल क्रिकेट के इन दोनों टूर्नामेंट में 38 टीमें हिस्सा लेंगी, जिन्हें 5 ग्रुप में बांटा जाएगा। दो ग्रुप 7-7 टीमों के बनेंगे और 3 ग्रुप 8-8 टीमों के बनेंगे।
क्रिकेट की दुनिया में प्रमुख घरेलू क्रिकेट टूर्नामेंटों में से एक रणजी ट्रॉफी के 2023-24 के सीजन की शुरुआत 5 जनवरी 2024 से होगी और फाइनल 14 मार्च 2024 को खेला जाएगा। 38 टीमों को पांच समूहों में विभाजित किया जाएगा, जहां चार एलीट समूहों में प्रत्येक में 8 टीम होंगी और प्लेट ग्रुप में 6 टीमें शामिल होंगी। एलीट ग्रुप की टीमें लीग स्टेज के 7 मैच खेलेंगी और हर ग्रुप से दो-दो टीमें क्वार्टरफाइनल में पहुंचेंगी। प्लेट ग्रुप की छह टीमें लीग चरण के पांच-पांच मैच खेलेंगी और शीर्ष चार टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेंगी।
महिला घरेलू क्रिकेट सीजन की शुरुआत सीनियर महिला टी20 ट्रॉफी से होगी, जो 19 अक्टूबर 2023 से 9 नवंबर 2023 तक खेली जाएगी। इसके बाद सीनियर महिला इंटर जोनल ट्रॉफी 24 नवंबर, 2023 से 04 दिसंबर, 2023 तक खेली जाएगी। 2024 की शुरुआत सीनियर महिला वनडे ट्रॉफी से होगी, जो 04 जनवरी, 2024 से शुरू होगी और फाइनल 26 जनवरी, 2024 को खेला जाएगा।