इन घरेलू उपायों से करें माथे का कालापन दूर
गर्मी के मौसम में अक्सर आपके माथे पर हाइपरपिग्मेंटेशन की समस्या बढ़ जाती है। जिसका सबसे बड़ा कारण इस मौसम में सूरज की तेज रोशनी के संपर्क में आना या बार-बार पसीना पोंछना है। जिन लोगों को डायबिटीज की समस्या है उनके भी माथे का रंग डार्क होने की संभावना ज्यादा बढ़ जाती है।
माथे के डार्क कलर को हल्का करने के लिए आप कई प्राकृतिक इलाज कर सकते हैं जो माथे के कालेपन को कम करने में मदद कर सकते है। हालांकि, यह ध्यान रखना बहुत जरूरी है कि ये उपाय तुरंत अपना असर नहीं दिखाते हैं बल्कि धीरे-धीरे नजर आ सकते हैं। तो यहां हम आपको माथे के कालेपन को दूर करने के कुछ नेचुरल होम रेमेडी बताने जा रहे हैं जिसके बाद आप माथे के कालेपन को दूर कर सकते हैं।
नींबू का रस
नींबू के रस में प्राकृतिक ब्लीचिंग एजेंट के गुण मौजूद होते है जो आपकी स्किन को हल्का करने में मदद कर सकता है। इसके इस्तेमाल के लिए बस आपको एक फ्रेस नींबू को निचोड़ाकर उसके रस को निकालना है। इसके बाद इसे अपने अपने माथे पर लगाकर 15 से 20 मिनट के लिए छोड़ दें। फिर गुनगुने पानी से चेहरा साफ कर लें।
एलोवेरा
एलोवेरा में स्किन को हल्का करने के गुण होते हैं, जिस कारण यह माथे के काले धब्बों को कम करने में मदद कर सकता है। बस पको अपने माथे पर ताजा एलोवेरा जेल लगाना है और फिर 20 मिनट के बाद पानी से धो लें।
टमाटर का रस
टमाटर के रस में नेचुरल एसिड मौजूद होता हैं जो स्किन को चमकदार बनाने में मदद करता है। टमाटर का रस अपने माथे पर लगकर 1 मिनट के लिए छोड़ देना है फिर पानी से धो लें।
हल्दी
हल्दी एक नेचुरल स्किन ब्राइटनर के रूप में जाना जाता है। इसके इस्तेमाल से आपके माथे का कालापन दूर हो सकता है। बस आपको एक चुटकी हल्दी पाउडर को एक चम्मच दूध में मिलाना है। इसके बाद इसे थोड़ी देर के लिए ऐसे ही सुखने दें और 20 मिनट के बाद गुनगुने पानी से चेहरा धो लें।
आलू का रस
आलू में प्राकृतिक ब्लीच एजेंट के गुण मौजूद होते हैं जो स्किन को हल्का करने में मदद कर सकते हैं। कच्चे आलू को घिसकर उसके रस को निकाल लें। फिर इस रस को अपने माथे पर सर्कुलर मोशन में लगाते हैं 2 मिनट तक मसाज करें और फिर 1 मिनट के बाद चेहरे को साफ कर लें।