होलिका दहन: राशिनुसार करें होलिका दहन इन चीजों का दान
रंगों का त्योहार होली पूरे भारत में बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है. सभी जाति धर्म के लोग होली के दिन मिलते हैं. जिस प्रकार सभी रंग एक होते हैं, उसी प्रकार सभी के मन एक रंग में रंग जाते हैं. एक धारा में अपनी विचारधारा को बढ़ाते हैं. पंडित गिरीश व्यास के मुताबिक, सभी लोग जीवन में खुशियां, आनंद एवं हर्षोल्लास जीवन की कामना के लिए होलिका दहन के साथ पर्व की शुरुआत करते हैं.
होलिका दहन का शुभ मुहूर्त
इस बार फाल्गुन शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा 06 मार्च 2023 को दोपहर 02 बजकर 47 मिनट से शुरू होगी. इसका समापन 07 मार्च 2023 शाम 04 बजकर 39 मिनट पर होगा. शाम को होलिका दहन किया जाएगा.
होलिका दहन की पौराणिक मान्यता
इसके पीछे मान्यता है कि इस दिन ऋषि मनीषी सोम यज्ञ का विधान करते थे. गुल्म की लताओं से होम इत्यादि कर उसी के रंग से रंगों का त्योहार मनाते थे, इसलिए भी होली का पर्व रंगों के त्योहार के रूप में मनाया जाता है.
ऋतु परिवर्तन के साथ नव संवत्सर की कामना के पूर्व जितना भी संसार में गुल्म, लताए, पत्र सूखकर इकट्ठे हो गए हैं, उन्हें एकत्रित करके एक स्थान पर लाकर जला दिया जाता था. जिससे नव संवत्सर का स्वागत किया जा सके. पूरी सृष्टि शुद्ध हो सके, पूरी नगर बस्ती स्वच्छ और सुरक्षित रहे, जिससे चैत्र मास की प्रतिपदा के दिन नव संवत्सर का प्रारंभ बड़ी शुद्धता से हम कर सके. साथ ही इस दिन राशि के अनुरूप दान पुण्य कर अपने जीवन में मंगल कामना एवं सुरक्षित जीवन की इच्छा होलिका माता से करनी चाहिए.
राशिनुसार करें इन चीजों का दान
मेष – मेष राशि के जातकों को धन के साथ वस्त्र का दान करना चाहिए एवं किसी दिन हीन को गुड़ का दान देना चाहिए.
वृषभ – वृषभ राशि के जातकों को अन्न का दान करना चाहिए और चमकीले वस्त्र दान देने चाहिए.
मिथुन – मिथुन राशि के जातकों को खड़े मूंग का दान एवं हरे वस्त्र का दान देना चाहिए.
कर्क – कर्क राशि के जातकों को चावल का दान एवं मूंग दाल मिश्रित चावल का दान देना चाहिए.
सिंह – सिंह राशि के जातकों को गेहूं का दान एवं किसी प्रकाशतुल्य वस्तु का दान जैसे टॉर्च या चिमनी देनी चाहिए.
कन्या – कन्या राशि के जातकों को किसी गरीब को भोजन कराना चाहिए तथा मंदिर में कपास का दान देना चाहिए.
तुला – तुला राशि के जातकों को इस दिन शक्कर का दान एवं धनिया सहित मिश्री का दान देना चाहिए.
वृश्चिक – वृश्चिक राशि के जातकों को इस दिन लाल वस्त्र एवं मसूर की दाल देना श्रेयस्कर माना गया है.
धनु – धनु राशि के जातक पीले वस्त्र में चना दाल बांधकर किसी दिन हीन को दान दे और साथ में कुछ दक्षिणा का दान भी करें.
मकर – मकर राशि के जातको को श्रीफल के साथ लोहे की वस्तु का दान देना लाभदायक रहेगा.
कुंभ – कुंभ राशि के जातकों को खड़े उड़द को काले कपड़े में बांधकर दान देना चाहिए तथा साथ में कंबल का दान भी करना चाहिए.
मीन – मीन राशि के जातक वस्त्र का दान करें साथ ही साथ सात प्रकार के अनाज दें.