रायपुर
वीर छत्रपति शिवाजी इंग्लिश मीडियम स्कूल, पुरानी बस्ती व प्रोफेसर कॉलोनी में वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया। समारोह के विशेष आकर्षण बनें वो पांच विद्यार्थी जिन्होने पिछले 11 वर्षों में स्कूल में एक भी दिन छुटटी नहीं ली और कोरोना काल में भी आॅनलाईन क्लास में हर दिन जुड़े रहे। वे विद्यार्थी हैं- झरना साहू, मेघा सोनकर, मानसी पाण्डे, आकाश सोनकर, व काव्यांश देवांगन ।
इसके अलावा कक्षा दसवीं की तान्या सोनकर को पिछले 10 वर्ष में लगातार उपस्थित रहने के लिए पुरस्कृत किया गया। स्कूल द्वारा किसी समारोह में बच्चों की इस उल्लेखनीय उपलब्धि के लिए उनके माता-पिता को भी सम्मानित करने की घोषणा की गई है। वर्ष भर में अध्ययन में तथा स्कूल की सभी गतिविधियों में सक्रियता का प्रदर्शन करने के लिए सर्वश्रेष्ठ विद्यार्थी के रूप में अलग-अलग पाली के लिए नीरज जैन, सुहानी वाधवानी, रूद्र कुमार गावंडे व आईशा परवीन को सम्मानित किया गया। साल भर स्कूल व कक्षा में अनुशासन का पालन करने के लिए सर्वश्रेष्ठ अनुशासित विद्यार्थी महक तलरेजा, अंजलि साहू, शशांक तिवारी, पंकज कौशिक चुने गये।. सर्वाधिक सक्रिय विद्यार्थी का पुरस्कार संकेत तिवारी, फिरोज साहू, श्रद्धा सोनी, दिव्या वंजारी, आयुषी ठाकुर, श्रेया अग्रवाल व ईशान्या पागे को दिया गया। करीब 140 विद्यार्थी इस 2022-23 सत्र में पूरे वर्ष भर स्कूल आने के लिए पुरस्कृत किए गए। यलो व रेड हाउस को वर्ष भर की उनकी रचनात्मकता व सक्रियता के लिए बेस्ट हाउस के अवार्ड से सम्मानित किया गया। समारोह में हेड ब्वाय हर्ष तिवारी, असिस्टेन्ट हेड ब्वाय आकाश सोनकर, जूनियर हेड ब्वाय शाश्वत यादव, हेड गर्ल झरना साहू,असिस्टेंट हेड गर्ल हर्षित मेघवानी, जूनियर हेड गर्ल संस्कृति सोनकर को भी वर्ष भर उनके सफल नेतृत्व के लिए सम्मानित किया गया । स्कूल संचालक मुकेश शाह, प्राचार्या द्वय नफीसा रंगवाला व रशीदा फजली, सुपरवाइजऱ निर्मला बिसेन व पार्वती देवांगन, शिफ्ट इंचार्ज शिरीन परवीन, राकेश साहू व नीना शर्मा ने विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया.