राणा को आखिरी ओवर का सम्मान मिलना चाहिये था : गावस्कर
राणा को आखिरी ओवर का सम्मान मिलना चाहिये था : गावस्कर
पोरेल का धमाकेदार प्रदर्शन दिल्ली कैपिटल्स के लिए सकारात्मक चीज : सहायक कोच आमरे
रसेल बेहतरीन स्ट्राइकर हैं: फिल सॉल्ट
कोलकाता
सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) के जबड़े से जीत खींच कर लाने वाले कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के युवा गेंदबाज हर्षित राणा की तारीफ करते हुये दिग्गज पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने कहा कि शनिवार के मैच में राणा अपने स्पेल के बेहतरीन आखिरी ओवर के लिए सम्मान पाने के हकदार थे।
गावस्कर ने कहा, ‘राणा का आखिरी ओवर शानदार था। उन्होंने जो पहली गेंद फेंकी, उससे उन्होंने पूरी तरह सीख ली। यह तेज़ गेंद थी और क्लासेन ने इसे छक्के के लिए इस्तेमाल लिया। अगली पांच गेंदों में उन्होंने गति बढ़ा दी, धीमी कटर, धीमी ऑफ-कटर फेंकी, जिससे क्लासेन और शाहबाज अहमद को बड़े शॉट खेलने में परेशानी हुई जो अंतत: उनके विकेट गंवाने का कारक बनी और मैच का पासा पूरी तरह पलट गया। हर्षित राणा का यह बिल्कुल टॉप क्लास ओवर था। मुझे लगता है कि आयोजकों ने आंद्रे रसेल को उनके दो विकेट और 64 रन के लिए मैच का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का सम्मान दिया, लेकिन उन्हें हर्षित राणा को भी उनके स्पैल के लिए और विशेष रूप से उस आखिरी ओवर के लिए कुछ देना चाहिए था।'
गौरतलब है कि शनिवार को इंडियन प्रीमियर लीग के रोमांचक मुकाबले में केकेआर ने सनराइजर्स हैदराबाद को एक रोमांचक मुकाबले में चार रन से हरा दिया था। केकेआर ने पहले खेलते हुए सात विकेट पर 208 रन बनाए थे जिसके जवाब में क्लासेन और शाहबाज ने एक समय मैच को पूरी तरह सनराइजर्स की झोली में डाल दिया था मगर मैच के आखिरी ओवर में राणा ने पिच पर आंख जमा चुके दोनो बल्लेबाजों को आउट कर केकेआर को जीत दिला दी थी।
वेस्टइंडीज के पूर्व क्रिकेटर ब्रायन लारा ने केकेआर के लिए मिचेल स्टार्क के डेब्यू पर बात करते हुए कहा, ‘मुझे लगता है कि मिचेल स्टाकर् की ताकत को पूरी दुनिया जानती है। उनमें नई गेंद पर विकेट लेने की अद्धुत क्षमता है मगर कल के मैच में उन्हे कोई विकेट नहीं मिला मगर यह केवल पहला गेम है और कोई भी टीम उन्हे हल्के में आंकने की गलती नहीं करेगी।'
पोरेल का धमाकेदार प्रदर्शन दिल्ली कैपिटल्स के लिए सकारात्मक चीज : सहायक कोच आमरे
चंडीगढ़,
दिल्ली कैपिटल्स के सहायक कोच प्रवीण आमरे का कहना है कि मैदान पर खराब प्रदर्शन के कारण उनकी टीम को हार का सामना करना पड़ा और इस दौरान उनका एक मुख्य तेज गेंदबाज भी चोटिल हो गया जो उनके अभियान की अच्छी शुरुआत नहीं है लेकिन अभिषेक पोरेल की धमाकेदारी छोटी पारी सकारात्मक चीज है।
दिल्ली कैपिटल्स ने अन्य बल्लेबाजों के विफल होने के बाद अंतिम ओवरों में पोरेल को 'इम्पैक्ट खिलाड़ी' के तौर पर उतारा। इस 25 साल के विकेटकीपर बल्लेबाज ने आते ही 10 गेंद में नाबाद 32 रन ठोककर अपनी टीम को नौ विकेट पर 174 रन का स्कोर बनाने में मदद की। हालांकि यह स्कोर भी नाकाफी साबित हुआ और दिल्ली कैपिटल्स को शनिवार को पंजाब किंग्स से आईपीएल के पहले मैच में चार विकेट से हार का सामना करना पड़ा।
आमरे ने कहा, ''हम जो शुरूआत चाहते थे, वैसी शुरूआत नहीं हुई। हर टीम जीत के साथ शुरूआत करना चाहती है। लेकिन मैच में कई चीजें सकारात्मक रहीं। बल्लेबाजी करने में हमारा जज्बा अच्छा था। हम अच्छी स्थिति में थे लेकिन मध्य के ओवरों में लगातार विकेट गंवाने से हमें नुकसान हुआ लेकिन हमने वापसी की।'' उन्होंने कहा, '' अभिषेक पोरेल का प्रदर्शन सकारात्मक रहा। वह क्रीज पर उतरा और उसने 300 से अधिक के स्ट्राइक रेट से रन बनाये। उसने हमें 170 से अधिक के स्कोर तक पहुंचाया।''
दिल्ली को बड़ा झटका तब लगा जब उनके तेज गेंदबाज इशांत शर्मा के टखने में चोट लग गयी। वहीं टीम ने सैम करन सहित तीन कैच छोड़े। सैम करने ने 63 रन की मैच विजयी पारी खेली।
रसेल बेहतरीन स्ट्राइकर हैं: फिल सॉल्ट
कोलकाता
आंद्रे रसेल ने अंतिम ओवरों में छक्के जड़कर कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) को चुनौतीपूर्ण लक्ष्य तक पहुंचाया और उनके साथी फिल सॉल्ट का कहना है कि यह आल राउंडर अगर किसी दिन फॉर्म में आ जाये तो उस दिन दुनिया का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी बन जाता है।
रसेल ने शनिवार को 25 गेंद में सात छक्कों और तीन चौकों की मदद से 64 रन की पारी खेलकर केकेआर को सात विकेट पर 208 रन के स्कोर तक पहुंचाया। इसके बाद मेजबान टीम ने वापसी करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद को सात विकेट पर 204 रन ही बनाने दिये और रोमांचक आईपीएल मुकाबले में चार रन से जीत दर्ज की।
केकेआर के लिए पदार्पण करने वाले सॉल्ट 'द हंड्रेड' में मैनचेस्टर ओरिजिनल्स में रसेल के साथ खेल चुके हैं। उन्होंने शनिवार को केकेआर की जीत के बाद कहा, 'मैं ड्रे (रसेल) के साथ 'द हंड्रेड' में खेल चुका हूं। वह गेंद के शानदार स्ट्राइकर हैं। अगर फॉर्म में आ जायें तो दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी हैं।’’
उन्होंने कहा, ''उन्हें ऐसा खेलते हुए देखना अद्भुत है। उन्हें खेलते हुए देखना अच्छा लगता है लेकिन मेरे लिए कोई हैरानी की बात नहीं है। मुझे नहीं लगता कि मैदान पर यह किसी के लिए आश्चर्य की बात है क्योंकि जब वह मैदान पर है और फॉर्म में आ जाये तो वह अद्भुत है।’’