राजनीति

सीएम डॉ मोहन यादव ने किया दावा, इस बार MP में क्लीन स्वीप होगा, समझाई वजह

जबलपुर
 लोकसभा चुनाव के पहले चरण की प्रक्रिया कल 20 मार्च से शुरू हो गई, जिन पांच सीटों पर पहले चरण में मतदान होना हैं वहां नामांकन फॉर्म भरने का सिलसिला शुरू हो चुका है, इसी कड़ी में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव जबलपुर पहुंचे, उन्होंने मीडिया से बात करते हुए जबलपुर में बिताये पुराने दिन याद किये, सीएम ने दावा किया कि पीएम मोदी के विकास और देश को मजबूत करने की नीति को देश पसंद करता है इसलिए देश की जनता मोदी जी के साथ है, उन्होंने दावा किया कि इस बार हम पूरी 29 सीटें जीतकर क्लीन स्वीप करेंगे।

सीएम का दावा MP की सभी 29 सीटें BJP जीतेगी

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव एक दिवसीय दौरे पर जबलपुर पहुंचे, उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। मुख्यमंत्री ने कहा कि जो टारगेट लेकर हम चल रहे हैं उसे लगातार पूरा भी कर रहे हैं। मोहन यादव ने कहा कि 2014 में हमने 27 सीट जीती, 2019 में हमने 28 सीट और अब 2024 में हम मध्य प्रदेश की सभी 29 सीट जीतकर कांग्रेस का क्लीन स्वीप कर देंगे।
मोदी लहर में नहीं मिल रहे कांग्रेस को प्रत्याशी

मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी पार्टी ने मध्य प्रदेश में बहुत पहले ही सभी प्रत्याशियों के नाम की घोषणा कर दी थी लेकिन कांग्रेस की हालत बहुत ही खराब है। छोटे लोकसभा क्षेत्र तो छोड़ दिया जाए उन्हें तो महानगरों में भी कोई ढंग का प्रत्याशी नहीं मिल रहा है।  मोदी लहर को देखते हुए उनके नेता चुनाव लड़ने से इंकार कर रहे हैं।

1 जनवरी 2024 से 18 मार्च तक भाजपा की सदस्यता ग्रहण करने वालों के नाम

प्रदेश कार्यालय में शामिल होने वाले प्रमुख नेतागणों की संख्या-8500 से अधिक

1-   श्री सुरेश पचौरी- पूर्व केन्द्रीय मंत्री
2-   श्री जगतप्रकाश अन्नू- जबलपुर महापौर
3-   श्री शंशाक शेखर सिंह- पूर्व महाविधिवक्ता व कांग्रेस मीडिया सेल के प्रमुख
4-    श्री राकेश कटारे- विदिशा कांग्रेस जिलाध्यक्ष
5-    श्री रूदेश परस्ते- डिंडौरी जिला पंचायत अध्यक्ष
6-  श्री सुखराज सिंह- पूर्व एडीजी, पूर्व सूचना आयुक्त
7-   श्री गजेन्द्र सिंह राजूखेडी- पूर्व सांसद
8-   श्री संजय शुक्ला- पूर्व विधायक
9-   श्री विशाल पटेल- पूर्व विधायक
10-  श्री अर्जुन पलिया- पूर्व विधायक
11-  श्री दिनेश अहिरवार- पूर्व विधायक टीकमगढ़
12-   श्री हर्षित गुरू- युवक कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष, कांग्रेस प्रदेश महासचिव
13-  श्रीमती रजनी बालपाण्डे- पार्ढूना कांग्रेस महिला जिला अध्यक्ष
14-   श्रीमती अमिता बागरी- गुन्नौर से समाजवादी पार्टी की विधानसभा प्रत्याशी
15   श्रीमती ममता सिंह सेंगर- महिला कांग्रेस प्रदेश सचिव
16-   श्री वीरेन्द्र सिंह राठौर- कांग्रेस के बडवानी जिलाध्यक्ष, पूर्व विधायक
17-   श्री ओपी द्विवेदी- सेवानिवृत्त एसडीओ
18-   श्री कमलापत आर्य- पूर्व विधायक
19-  श्रीमती मंजू कटारे- दमोह जिला पंचायत उपाध्यक्ष
20-    श्री नारायण सिंह मीणा- सेवानिवृत्त अपर जिला एवं सत्र न्यायधीश
21-   श्री योगेन्द्र सिंह जौदान बंटी बना- शाजापुर कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष
22-   श्रीमती सारिका उपाध्याय- एनसीपी महिला मोर्चा की प्रदेश उपाध्यक्ष
23-   श्री अजय सिंह यादव-  पिछड़ा वर्ग वित एवं विकास निगम के पूर्व उपाध्यक्ष
24-  श्रीमती बाईसाहब यादव- पूर्व विधायक की पत्नी
25-   सुश्री एकता ठाकुर- सीहोरा विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी
26-   श्री अजय सिंह यादव- कांग्रेस मीडिया विभाग के पूर्व उपाध्यक्ष व प्रवक्ता
27-   डॉ. वनिता श्रीवास्तव- वरिष्ठ पत्रकार व आईआईटी कानपुर की एलुमनाई
28-   श्री वीरेन्द्र बिहारी शुक्ला- पूर्व जिलाध्यक्ष डिंडौरी कांग्रेस
29-   श्रीमती अर्चना सिंह – सिंगरौली जिला पंचायत उपाध्यक्ष
30-   श्री हटेसिंह पटेल- आंजना समाज के प्रदेश अध्यक्ष, युवक कांग्रेस उज्जैन के पूर्व अध्यक्ष
31-   श्री सत्यपाल सिंह पटेल- गोटेगांव से कांग्रेस विधानसभा प्रत्याशी
32-  अलग-अलग जिलों के 1 दर्जन से अधिक जनपद अध्यक्ष
33   साहू समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष
34-   कमलनाथ के करीबी सय्यद जाफर

कांग्रेस की सूची में देरी क्यों?

जहां एक तरफ बीजेपी में प्रदेश की सभी 29 लोकसभा सीटों पर उम्मीदवारों के नाम का एलान कर दिया है तो वहीं कांग्रेस ने अभी 10 सीटों पर ही उम्मीदवार उतारे हैं. कांग्रेस को अभी भी 18 सीटों पर प्रत्याशियों के नाम का ऐलान करना बाकी है. आखिर यह देरी क्यों हो रही है? सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस आलाकमान चाहता है कि सूबे के दिग्गज कांग्रेस नेता लोकसभा का चुनाव लड़ें लेकिन वरिष्ठ नेता पहले ही लोकसभा चुनाव लड़ने से इंकार कर चुके हैं और इसलिए कांग्रेस बाकी 18 सीटों पर उम्मीदवारों के नामों को लेकर पसोपेश में हैं.

 

Pradesh 24 News
       
   

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button