धोनी के इस गुरुमंत्र से चमकी अजिंक्य रहाणे की किस्मत, मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेली रिकॉर्ड तोड़ पारी
नई दिल्ली
महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स ने शनिवार रात मुंबई इंडियंस पर 7 विकेट से जीत दर्ज कर टूर्नामेंट का दूसरा मैच जीता। इस जीत के बाद धोनी ने अपने टीम के खिलाड़ियों की जमकर तारीफ की। मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सीएसके के सामने जीत के लिए 158 रनों का लक्ष्य रखा था, इस स्कोर को अजिंक्य रहाणे ने अपनी तूफानी पारी के दम पर आसान बना दिया था। रहाणे ने 27 गेंदों पर 7 चौकों और 3 गगनचुंबी छक्कों की मदद से 61 रनों की पारी खेली थी। अजिंक्य रहाणे ने इन 61 में से 53 रन पावरप्ले में बनाए थे और यह मुंबई इंडियंस के खिलाफ पावरप्ले में किसी भी बल्लेबाज द्वारा बनाए गए सबसे ज्याद रन है। मैच के बाद धोनी ने रहाणे की इस पारी के बारे में कहा 'सत्र की शुरुआत में मैंने और जिंक्स (रहाणे) ने बात की थी और मैंने उससे कहा था कि वह अपनी ताकत से खेले, अपनी क्षमता का इस्तेमाल कर क्षेत्ररक्षकों के बीच से रन निकाले पर ध्यान दे।'
उन्होंने आगे कहा,''मैंने रहाणे से कहा कि अपने खेल का लुत्फ उठाओ, तनाव मत लो। शायद शुरुआती मैचों में तुम्हें मौका नहीं मिले लेकिन जब भी जरूरत होगी हम तुम्हारा समर्थन करेंगे। उसने आक्रामक बल्लेबाजी की और जिस तरह से आउट हुआ उससे वह खुश नहीं था, यह सब कुछ कहता है।'' टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी। पहले ओवर में दीपक चाहर चोटिल हो गए थे, वहीं पावरप्ले में टीम ने 61 रन लुटा दिए थे। मगर इसके बाद स्पिनर्स ने टीम की जोरदार वापसी कराई।
धोनी ने इस बारे में कहा, 'यह नहीं भूलना चाहिए कि हमने पहले ही ओवर में दीपक (चाहर) काे गंवा (चोटिल होकर मैच से बाहर हो गये थे) दिया था। (सिसंडा) मगाला अपना पहला मैच खेल रहा था। अच्छी बात यह है कि स्पिनरों ने अच्छी गेंदबाजी की। सातवें ओवर के बाद गेंद थोड़ी रुक कर आने के साथ टर्न हो रही थी। स्पिनरों और तेज गेंदबाजों ने अच्छी वापसी की। मगाला और (ड्वेन) प्रिटोरियस भी शानदार रहे।'' चेन्नई के लिए मैन ऑफ द मैच रविंद्र जडेजा ने चार ओवर में 20 रन देकर तीन और मिशेल सेंटनर ने 28 रन देकर दो विकेट लिये। तेज गेंदबाज तुषार पांडे ने भी दो विकेट चटकाये। धोनी ने रोहित शर्मा को बोल्ड करने वाले देशपांडे के बारे में पूछे जाने पर कहा, 'हम उस पर विश्वास करते हैं, और जब आप नये होते हैं तो आप दबाव में होते हैं लेकिन आईपीएल में अलग तरह का दबाव होता है। उसका घरेलू सत्र शानदार रहा, वह सुधार कर रहा है।'